*पेंशनर समाज अध्यक्ष ने की अपील नवम्बर माह में जमा कराएं जीवित प्रमाणपत्र*

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सोजत। खबरों पर नजर सच के साथ वर्तमान टाईम्स। पेंशनर समाज उपशाखा सोजत अध्यक्ष लालचंद मोयल ने सभी पेंशनर्स से अपील की हैं कि वे नवम्बर माह में जीवित प्रमाणपत्र बनाएं। उन्होंने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि राजस्थान राज्य में पेंशन विभाग से भुगतान प्राप्त कर रहे राजस्थान सरकार के सिविल पेंशनर को नवम्बर माह में जीवित प्रमाण पत्र जमा करवाना है। पेंशन भोगियों को पेंशन जारी रखने के लिए जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना एक आवश्यक प्रक्रिया है जो करना अनिवार्य है। जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के विभिन्न विकल्प उपलब्ध हैं। जिनका उपयोग अपनी सुविधा अनुसार किया जा सकता है। इनका विस्तृत विवरण इस प्रकार है प्रथम तरीका ई-मित्र पर सम्पर्क कर दूसरा अपने मोबाइल पर पेंशन विभाग की वेबसाइट पर प्रमाणित जीवन प्रमाण पत्र अपलोड करके व तीसरा पेंशनर समाज उप शाखा सोजत में आकर फार्म भरवा कर कर सकते हैं। उपकोष अधिकारी रामेश्वर लाल व पेंशनर समाज अध्यक्ष लालचंद मोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि इसके लिए पीपीओ नंबर, जन्मतिथि, बैंक खाता संख्या, आईएफएससी कोड व मोबाइल नंबर साथ लाना होगा। जिसके लिए संपूर्ण फॉर्म भरने की प्रक्रिया की जा सके।

✍️न्यूज़ रिपोर्टर -अजय कुमार जोशी 

Ajay Joshi
Author: Ajay Joshi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें