गुड़ा एंदला: 31 अक्टूबर 2025, शुक्रवार
✍️ खबरों पर नजर सच के साथ
गुड़ा एन्दला के राजकीय प्राथमिक विद्यालय सरलीनाडा में आज मेगा अभिभावक-शिक्षक बैठक (PTM) का आयोजन उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों की शैक्षणिक प्रगति में अभिभावकों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना रहा।संस्था प्रधान श्री जगदीश चन्द्र एवं अध्यापक श्री जयवीर द्वारा पिछले एक सप्ताह से घर-घर जाकर अभिभावकों को निमंत्रण पत्र देकर बैठक में आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना सभा से हुई, जिसमें उपस्थित अभिभावकों व विद्यार्थियों का स्वागत किया गया तथा सभी को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई। तत्पश्चात विषयाध्यापकों व कक्षा अध्यापकों ने अभिभावकों को मुख्यमंत्री शिक्षित राजस्थान अभियान (MSRA) एवं प्रखर 2.0 कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों की शैक्षणिक उपलब्धियों, उपस्थिति और अध्ययन स्तर के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
मध्यान्ह अवकाश के दौरान विद्यार्थियों के लिए कृष्ण भोग के तहत खीर, पूरी व आलू-छोले की सब्जी वितरित की गई, जिसका सभी विद्यार्थियों ने आनंद लिया। संस्था प्रधान श्री जगदीश चन्द्र ने अभिभावकों व विद्यार्थियों को सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन के प्रेरणादायक प्रसंग सुनाए तथा देश के एकीकरण में उनके योगदान पर प्रकाश डाला। साथ ही बच्चों की शैक्षणिक प्रगति और अनुशासन के महत्व पर भी अपने विचार साझा किए।अंत में संस्थाप्रधान श्री जगदीश चन्द्र ने सभी उपस्थित अभिभावकों का हार्दिक आभार व्यक्त किया और ptm में पधारने व विद्यालय परिवार के प्रति सहयोग हेतु धन्यवाद दिया।
✍️संवाददाता -अजय कुमार जोशी










