जोधपुर। साबरमती से चलकर जोधपुर आने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 6 नवंबरसे पांच ट्रिप तक साबरमती से अपने निर्धारित समय से एक घंटे देरी से रवाना होगी। जोधपुर मंडल के सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि अजमेर मंडल के अजमेर-पालनपुर रेल खंड के मध्य फालना स्टेशन यार्ड में फुट ओवर ब्रिज गर्डर लॉन्चिंग हेतु लिए जाने वाले ब्लॉक के कारण ट्रेन नंबर 12462, साबरमती- जोधपुर वंदे भारत एक्सप्रेस *6* से 10 नवंबर तक साबरमती से अपने निर्धारित समय से एक घंटा देरी से प्रस्थान करेगी।।










