*बेमौसम की बारिश को आपदा मानते हुए मेहंदी किसानों का हुए नुकसान का मुआवजा दिलवाया जाएं – सैनी*

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सोजत: अजय कुमार जोशी। मेहंदी उत्पादक किसान समिति द्वारा मेहंदी फसल की कटिंग के समय हाल ही में हुई आपातकालीन बारिश से हुए नुकसान को आपदा घोषित कर मुहावजा दिलवाने की मांग राजस्थान के यशस्वी मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा एवं कृषि मंत्री के नाम ज्ञापन समिति के अध्यक्ष ताराचंद टांक सैनी, उपाध्यक्ष गुलाब सिंह सोढ़ा, महामंत्री भवानी सिंह चौपावत,हरिकिशन चौहान , रामलाल निकुम,पुरण सोलंकी आदि ने मण्डी प्रशासक एवं उपजिलाधिकारी मासिंगाराम को सौंपा गया। ज्ञापन में बताया कि वर्तमान में मेहंदी फसल की बम्पबर कटिंग पीक सीजन के अनुसार चल रही थी। अचानक बेमौसम की बारिश होने से पाली जिले की तहसील सोजत, मारवाड़ जंक्शन, जैतारण, रायपुर एवं जोधपुर जिले की तहसील पीपाड़, बिलाड़ा के सम्पूर्ण क्षेत्र में किसानों की कटिंग फसल मेहंदी का 25 – 30 हजार हेक्टेयर में भींग कर नुकसान हो गया है। इस क्षेत्रों के 80 % किसान की आजिविका की फसल मेहंदी ही है और सभी गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करते हैं। इस आपदा से हजारों किसान मायूस हैं एवं आजिविका से प्रभावित हुए है। मेहंदी फसल को तैयार करने पर किसानों के लाखों करोड़ों रुपए की लागत लग चुकी है। वर्तमान में किसानों की सरकार है। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र जी मोदी ने विकसित 2047 में किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया गया है। यदि अगर समय रहते मेहंदी किसानों को मुआवजा नहीं दिया गया तो मजबूरण आत्म हत्या के लिए मजबूर होना पड़ेगा जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी राजस्थान सरकार की होगी। मेहंदी किसान रामलाल सिरवी सरपंच धीनावास ने कहा कि इस बेमौसम की बारिश को ध्यान में रखते हुए आपदा घोषित कर मेहंदी किसानों के हुए नुकसान का शीघ्र मुआवजा दिलवाया जाएं। ज्ञापन के दौरान मेहंदी किसान बुधाराम घांची ,प्रकाश प्रजापत, लक्ष्मण पालरिया, मोहन लाल मगरिया,रामचंद्र पालरिया ,राजाराम सोलंकी, अशोक बोराणा ,प्रकाश पवार, आनंदीलाल भाटी, मांगीलाल चौहान, दिनेश राठौड़ ,खरताराम सीरवी सुरायता, अमराराम सुरायता, प्रेम सिंह राजपुरोहित, पूनाराम सोयल धीनावास, रतनलाल लाटेचा धीनावास, इंदा राम धीनावास, भुडाराम धीनावास, राजाराम धीनावास, नारायण लाल सिरवी धीनावास,केसाराम धीनावास ,हरिकिशन पालरिया संपत राज टांक , लक्ष्मण मगरिया, पारस बोराणा, सोहनलाल गहलोत आदि उपस्थित रहे।

Ajay Joshi
Author: Ajay Joshi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें