*लुण्डावास में भव्य अन्नकूट महोत्सव — मां भुडायत दरबार में दीपमालिका की उजास से झिलमिलाया वातावरण*

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सोजत/लुण्डावास।  सोजत निकटवर्ती ग्राम में आज ग्राम लुण्डावास स्थित मां भुडायत दरबार में भव्य अन्नकूट महोत्सव एवं दीपमालिका का आयोजन बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। सुबह से ही भक्तों की भीड़ दरबार परिसर में उमड़ पड़ी। भक्ति संगीत, आरती और दीपों की मनोहारी रौशनी ने पूरा वातावरण भक्तिमय बना दिया।

भक्तजनों ने माँ भुडायत के दरबार में दीप प्रज्वलित कर अपनी मनोकामनाएँ व्यक्त कीं और सामूहिक अन्नकूट प्रसादी का लाभ उठाया।
आयोजकों ने बताया कि यह वार्षिक आयोजन ग्राम की आस्था और एकता का प्रतीक बन चुका है, जिसमें आसपास के गांवों से भी श्रद्धालु बड़ी संख्या में शामिल होते हैं।

मां भुडायत दरबार समिति की ओर से सभी भक्तजनों का हार्दिक आभार व्यक्त किया गया, जिन्होंने दीपमालिका एवं अन्नकूट के इस दिव्य पर्व में अपनी सहभागिता देकर आयोजन को सफल बनाया।

मां भुडायत के जयकारों से गुंजायमान रहा लुण्डावास — भक्ति, प्रकाश और प्रसाद का अनुपम संगम।

✍️ संवाददाता -अजय कुमार जोशी 

 

Ajay Joshi
Author: Ajay Joshi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें