पाली (राजस्थान):न्यूज़ संवाददाता-अजय जोशी। शब्दों और संवेदनाओं के उत्सव के रूप में सोमवार, 13 अक्टूबर को हिरण मगरी सेक्टर-4 स्थित राजस्थान हिंदी साहित्य अकादमी सभागार में साहित्यिक संस्था ‘अदबी उड़ान’ का 10वां भव्य पुरस्कार एवं सम्मान समारोह गरिमामय माहौल में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंजाब के राज्यपाल गुलाब चन्द कटारिया, विशिष्ट अतिथि संभागीय आयुक्त सुश्री प्रज्ञा केवल रमानी एवं समाजसेवी मुकेश माधवानी थे।
संस्था अध्यक्ष ख़ुर्शीद शेख़ ‘खुर्शीद’ ने कार्यक्रम का संचालन किया, जबकि अध्यक्षता शब्बीर के मुस्तफा ने की। देशभर से आए रचनाकारों को उनके उत्कृष्ट साहित्यिक योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
राजस्थानी भाषा साहित्य सम्मान मेड़ता सिटी के रामस्वरूप भटनागर (प्रांतीय अध्यक्ष, समाज कल्याण फेडरेशन ऑफ इंडिया) और डा. कालू खां देशवाली को मिला, जबकि कहानी सम्मान से सोजत सिटी (राजस्थान) के डॉ. रशीद गौरी को नवाजा गया।
उदयपुर की डॉ. मधु अग्रवाल, जोधपुर के महेश कुमार पंवार और पाली के पन्ना लाल कटारिया को बहुआयामी साहित्यकार सम्मान प्रदान किया गया।
हैदराबाद (तेलंगाना) के गोविन्द अक्षय को साहित्यिक पत्रिका संपादक सम्मान मिला, जबकि ग़ज़ल सम्मान नैनीताल की आशा शैली और मध्यप्रदेश के सुभाष पाठक ‘जिया’ को प्रदान किया गया। गीत सम्मान सुमेरपुर की पवन सोलंकी ‘प्रज्ञा’, और काव्य सम्मान हिसार की राजबाला राज को दिया गया।
महिला नवोदित श्रेणी में टोंक की रेखा जैन प्रकाश और जयपुर की डॉ. कंचन सक्सेना को सम्मानित किया गया।
समारोह में वक्ताओं ने कहा कि “अदबी उड़ान ने साहित्य की नई ऊँचाइयों को छूते हुए शब्दों को सम्मान का नया आसमान दिया है।”
कार्यक्रम का समापन कविताओं और गीतों की मनमोहक प्रस्तुतियों के साथ हुआ।

⬆️ साहित्यकार व ग़ज़लकार डॉ रशीद गौरी ⬆️










