
सोजत: अजय कुमार जोशी। सोजत ब्लॉक की प्रतिभाशाली बालिकाओं को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन 25 सितम्बर 2025 को प्रातः 9 बजे राबाउमावि काका चौराया, सोजत में किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सोजत विधायक श्रीमती शोभा चौहान रहीं, जबकि पूर्व कैबिनेट मंत्री लक्ष्मीनारायण दवे ने अध्यक्षता की। इस अवसर पर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के कक्षा 10वीं व 12वीं परीक्षा वर्ष 2024-25 में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाली लगभग 240 बालिकाओं को नकद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 75 से 89.99 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को ₹ 3500/- 10वी व 12 वीं कक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को ₹4500 शांति देवी जैन ट्रस्ट, सोजत द्वारा प्रदान किए गए । ट्रस्ट अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि इस आयोजन में छात्राओं को कुल मिलाकर लगभग 10 लाख रुपये से अधिक की राशि वितरित की गई। वहीं, सोजत ब्लॉक के राउमावि सुरायता के दिव्यांग छात्र ने कक्षा 12वीं में 99.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर नया कीर्तिमान स्थापित किया। उसे ₹11,000 का चेक व प्रशस्ति पत्र देकर विशेष रूप से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दलपतसिंह के निर्देशन तथा प्रधानाचार्य श्यामा चारण, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रथम बगदाराम जांगिड़ एवं द्वितीय मोहम्मद रफीक के समन्वय से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि जुगलकिशोर निकुंम, सेवानिवृत्त जिला एवं सेशन न्यायाधीश महेंद्रसिंह सिसोदिया, समाजसेवी अनूप सिंह लखावत, दलवीर सिंह डडड़ा, हेमसिंह चौहान, स्वरूप सिंह उदावत, सेवानिवृत्त एक्सईएन लखपतराज सिंघवी, सहित अनेक गणमान्य अतिथि मौजूद रहे। मंच संचालन सुधा सीरवी, रंजीता अरोड़ा और पुष्पत राज ने किया। वहीं, कार्यक्रम की सफलता में कुसुम लोढ़ा, केसर सिंह, राजेन्द्र सिंह, प्रवीण गुप्ता, मांगीलाल, नन्द किशोर, जितेंद्र, मनीषा अग्रवाल, लक्ष्मी चौहान, सीमा पारीख सहित विद्यालय स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।










