सोजत। जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, सोजत सिटी ने जानकारी दी है कि शुक्रवार, दिनांक 26 सितम्बर 2025 को 132 केवी बिजलियघर सोजत सिटी पर सफाई एवं मरम्मत कार्य किया जाएगा। इस कारण सुबह 6 बजे से 7 बजे तक एक घंटे के लिए विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
विद्युत आपूर्ति बाधित रहने से सोजत शहर, सोजत रोड, रीको क्षेत्र, बागावास, बिलावास, अटपड़ा, चाडवास, चौपड़ा, बगड़ी नगर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के उपभोक्ता प्रभावित होंगे।
वितरण निगम ने आमजन से इस दौरान सहयोग की अपील की है और कार्य संपन्न होने के बाद आपूर्ति सुचारू करने का आश्वासन दिया है।










