*सोजत में बेटियों का जलवा:238 होनहारों को मिलेगा सम्मान, 75% से अधिक वालों को ₹3500, 90% से ऊपर वालों को ₹4500 और प्रशस्ति पत्र*

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सोजत:23 सितंबर 2025, सोमवार।

✍️ खबरों पर नज़र सच के साथ 
शिक्षा के क्षेत्र में सोजत ब्लॉक की प्रतिभाशाली बालिकाओं के लिए गुरुवार का दिन यादगार बनने जा रहा है। 25 सितम्बर 2025, सुबह 9 बजे, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय काका चौराया के प्रांगण में एक भव्य सम्मान समारोह आयोजित होगा।

इस मौके पर विधायक श्रीमती शोभा चौहान मुख्य अतिथि और पूर्व काबिना मंत्री लक्ष्मीनारायण दवे अध्यक्षता करेंगे। कार्यक्रम का आयोजन श्रीमती शांति देवी जैन ट्रस्ट, सोजत द्वारा किया जाएगा

💰 कौन पाएगा कितना सम्मान

75% से 89.99% अंक प्राप्त करने वाली बालिकाएँ : ₹3500 + प्रशस्ति पत्र

90% से अधिक अंक पाने वाली बालिकाएँ : ₹4500 + प्रशस्ति पत्र
👉 कुल 238 छात्राओं को नकद (चेक के रूप में) और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
👉 ट्रस्ट अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता के अनुसार, सम्मान राशि 10 लाख रुपये से अधिक होगी।

🎤 तैयारियों का जायजा

विद्यालय की प्रधानाचार्या श्यामा चारण और उनका स्टाफ भव्य स्वागत की तैयारियों में जुटा है। इसी बीच मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दलपतसिंह के निर्देशन में
अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रथम बगदाराम जांगिड़ और द्वितीय मोहम्मद रफ़ीक कार्ययोजना बनाकर कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय हैं।

🌸 सम्मान का संदेश

यह समारोह केवल पुरस्कार वितरण नहीं, बल्कि बेटियों के परिश्रम और प्रतिभा का उत्सव है। इस दिन सोजत की धरती पर शिक्षा की नई रौनक और बेटियों के सुनहरे भविष्य की गूँज सुनाई देगी।

Ajay Joshi
Author: Ajay Joshi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें