*“ए.आई. से भविष्य की नई दिशा : वी सोच कॉलेज में विशेष सेमिनार”*

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पाली/ सोजत : 19 सितंबर 2025, शुक्रवार 

✍️ न्यूज़ रिपोर्टर -अजय कुमार जोशी। खबरों पर नज़र सच के साथ ।
वी सोच कॉलेज एवं पीएम श्री विद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में “द पॉवर ऑफ ए.आई.” विषय पर एक विशेष शैक्षणिक सेमिनार का आयोजन हुआ, जिसने विद्यार्थियों को भविष्य की नई संभावनाओं से अवगत कराया। मुख्य वक्ता हेरंब भारद्वाज ने प्रोजेक्टर और प्रेज़ेंटेशन के माध्यम से विद्यार्थियों को समझाया कि आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस आने वाले समय में शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, उद्योग, रक्षा और स्मार्ट सिटी जैसे क्षेत्रों में क्रांतिकारी परिवर्तन लाने वाला है। उन्होंने कहा कि भविष्य में रोजगार और उद्यमिता के अवसर पाने के लिए प्रत्येक विद्यार्थी के लिए ए.आई. की गहरी समझ और दक्षता बेहद आवश्यक होगी। साथ ही उन्होंने ए.आई. से जुड़ी साइबर सुरक्षा, नैतिक चुनौतियों और संभावित खतरों पर भी विस्तार से चर्चा की।

कार्यक्रम का वातावरण उत्साह और संवाद से भर उठा। पीएम श्री विद्यालय सोजत रोड की कक्षा 9वीं और 10वीं के विद्यार्थियों ने उत्सुकतापूर्वक प्रश्न पूछकर अपनी जिज्ञासाएं शांत कीं। इस अवसर पर विद्यालय से पधारे प्राध्यापक दिनेश जी, पवन जी, आशीष जी और नरेंद्र जी विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद आसिफ ने सफलतापूर्वक किया।

महाविद्यालय परिवार की ओर से श्रीमती वर्षा तिवारी, अशोक कुमार, शाहरुख़ खान, अजय जोशी, राजेंद्र कुमावत, भावना बोराना, भावना गोराना, उगम राज सहित अनेक संकाय सदस्य उपस्थित रहे। वहीं कॉलेज के विद्यार्थियों महीपाल, परवीन, जयंती लाल, दिलीप और जगदीश ने बाहर से आए अतिथियों व छात्रों का स्वागत कर आयोजन को और भव्य बना दिया। NSS इकाई की ओर से विशेष अल्पाहार व्यवस्था ने मेहमाननवाजी को और यादगार बना दिया।

यह सेमिनार विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायी और ज्ञानवर्धक साबित हुआ। इसमें उन्होंने न केवल ए.आई. की उपयोगिता और संभावनाओं को समझा, बल्कि यह भी जाना कि आने वाला भविष्य अब तकनीक और आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस की ही राह पर आगे बढ़ेगा। उपस्थित अतिथियों व विद्यार्थियों ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम युवा पीढ़ी को बदलते युग के साथ कदम मिलाने की नई ऊर्जा और दिशा प्रदान करते हैं।

Ajay Joshi
Author: Ajay Joshi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें