*सुकड़ी नदी की रपट टूटी, आवागमन ठप :आमजन परेशान*

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सोजत/ सोजत रोड़ । सियाट से पाचुंडा खुर्द के बीच बहने वाली सुकड़ी नदी की रपट टूटने से पिछले एक माह से आवागमन पूरी तरह से बाधित है।
इस वजह से स्थानीय लोग और वाहन चालक गहरे संकट का सामना कर रहे हैं।रपट की मरम्मत कार्य अब तक शुरू नहीं होने से ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है। लोगों का कहना है कि रपट बहाल न होने से न केवल रोज़मर्रा की आवाजाही प्रभावित हो रही है, बल्कि बीमारों को अस्पताल पहुँचाना और बच्चों को स्कूल ले जाना भी मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द रपट की मरम्मत करवाने और आवागमन सुचारू करने की माँग की है।

✍️ न्यूज़ रिपोर्टर- अजय कुमार जोशी 

Ajay Joshi
Author: Ajay Joshi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें