*लोकसभा अध्यक्ष बिड़ला बोले — “कोटा को जल्द मिलेगा एयरपोर्ट का तोहफ़ा”*

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बेंगलुरु। ✍️ न्यूज़ रिपोर्टर :अजय कुमार जोशी।
शनिवार को राजभवन, बेंगलुरु में आयोजित “चाय पर चर्चा” कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने प्रवासी राजस्थानियों से आत्मीय मुलाकात की। इस अवसर पर उन्होंने कहा—“जन्मभूमि से दूर रहकर भी आप सभी अपनी कर्मभूमि पर सेवा, संस्कार और समर्पण भाव से कार्य कर रहे हैं, यही लोकतंत्र की असली खूबसूरती है। आप सबसे मिलकर मुझे अपार खुशी हुई।”

कार्यक्रम में बेलंदूर व्यापार संघ के भूपेश कश्यप और प्रकाश सिंह ने लोकसभा अध्यक्ष का माला, साफा और शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया।

बिड़ला ने इस मौके पर अपने संसदीय क्षेत्र कोटा के लिए बड़ी सौग़ात की घोषणा करते हुए कहा कि “शीघ्र ही कोटा में एयरपोर्ट बनेगा, जो दो वर्षों में बनकर तैयार हो जाएगा। इससे प्रवासियों को आवागमन में सुविधा मिलेगी और क्षेत्र के विकास को नई गति मिलेगी।”

Ajay Joshi
Author: Ajay Joshi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें