जोधपुर। श्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज की आराध्या महालक्ष्मी जी का प्राकट्योत्सव आज धार्मिक श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर समाज भवन ‘शिवबाड़ी’, चांदपोल में विविध धार्मिक अनुष्ठानों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा।
समाज अध्यक्ष महेन्द्र बोहरा और मंत्री नरेंद्र राज बोहरा ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ शाम 6 बजे महालक्ष्मी जी के पंचामृत अभिषेक से होगा। इसके बाद श्री सूक्त पाठ किया जाएगा और भक्तगण देवी को कमल पुष्प अर्पित करेंगे।
कार्यक्रम में महिला मंडल की ओर से भजन-कीर्तन की सुंदर प्रस्तुतियाँ दी जाएंगी, जिससे पूरा परिसर भक्ति और श्रद्धा से गूंज उठेगा। इसके साथ ही समाज के वरिष्ठजन और पदाधिकारी आयोजन की व्यवस्थाओं में सक्रिय रूप से जुटे हुए हैं।
समाज भवन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति रहने की संभावना है। आयोजन समिति ने बताया कि पूजा-अर्चना और भजन संध्या के बाद महाआरती संपन्न होगी तथा भक्तों के लिए प्रसाद वितरण की व्यवस्था भी की गई है।
आयोजन को लेकर समाज में गहन उत्साह व्याप्त है और श्रद्धालु महालक्ष्मी माता के दर्शन व आशीर्वाद के लिए आतुर हैं।










