सोजत: 13 सितम्बर 2025 शनिवार
✍️ खबरों पर नज़र सच के साथ
न्यूज़ रिपोर्टर -अजय कुमार जोशी।

शिक्षा विभाग और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में विद्यालयीन बच्चों की आंखों की प्रारंभिक स्क्रीनिंग की पूर्व तैयारी को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन शनिवार, 13 सितम्बर को मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय सोजत में सम्पन्न हुआ। कार्यशाला का उद्घाटन मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दलपतसिंह राठौड़ और बगदाराम जांगिड़ (एसीबीओ प्रथम) के निर्देशन में हुआ। इस दौरान सोजत ब्लॉक के 100 से अधिक शारीरिक शिक्षक एवं प्रभारी शिक्षकों को अलग-अलग पारियों में प्रशिक्षण दिया गया, जो आगामी दिनों में विद्यालयों में बच्चों की आंखों की स्क्रीनिंग करेंगे। प्रशिक्षण में दक्ष प्रशिक्षक ईश्वर सिंह राठौड़ (नेत्र सहायक), गरीमा चौहान (नेत्र सहायक) और निर्मल पालीवाल (फार्मासिस्ट) ने स्क्रीनिंग की विधि और तकनीकी जानकारी विस्तार से दी।
अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मोहम्मद रफीक ने प्रशिक्षण को उपयोगी बताते हुए स्क्रीनिंग के बाद आवश्यक अभिलेख संधारण और बच्चों को आयरन-फोलिक एसिड टेबलेट उपलब्ध कराने संबंधी विस्तृत जानकारी दी। आयोजन के सफल संचालन में विक्रम सिंह (ब्लॉक खेल प्रभारी), सहायक कर्मचारी नेमाराम और रमेश कुमार का विशेष सहयोग रहा।










