*दुर्गुणों को बाहर निकल कर सद्गुणों का प्रादुर्भाव करना ही संस्कार सिखाता है: भटनागर*

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सोजत: 13 सितम्बर 2025 शनिवार 

✍️ ख़बरों पर नज़र सच के साथ

संवाददाता-अजय कुमार जोशी। व्यक्ति के मस्तिष्क में बैठे दुर्गुणों को बाहर निकाल कर सद्गुणों का प्रवेश कराने की क्रिया को संस्कार कहते है। संस्कारवान व्यक्ति विनम्र, सदाचारी, ईमानदार एवं आदर देने वाला होता है जो सभी का प्रिय होता हे। ये उद्गार भारत विकास परिषद सोजत शाखा द्वारा आयोजित गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम गुलाब बाई मेहता माध्यमिक विद्यालय में मुख्य वक्ता के रूप में प्रांतीय संयोजक संस्कार रामस्वरूप भटनागर ने व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि परिषद द्वारा गुरु शिष्य परम्परा की पुनर्स्थापना करने हेतु परिषद द्वारा यह कार्य छात्रों एवं गुरुजनों के मध्य एक विश्वसनीय सेतु का काम करता है। कार्यक्रम के प्रारंभ में मां भारती एवं स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर राष्ट्रगीत सामूहिक रूप से गाया गया। इस अवसर पर सेवा निवृत फौजी अशोक सैन ने जीवन में अनुशासन,आज्ञा पालन के साथ अच्छे संस्कारों को धारण कर जीवन को उत्कृष्ट बनाने की बात कही। यह कार्यक्रम 111 छात्रों की उपस्थिति में 10 छात्रों को शैक्षणिक उपलब्धि प्राप्त करने पर प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर तथा 14 गुरुजनों का छात्रों द्वारा कुमकुम अक्षत से तिलक लगा माला पहना कर 10 अभिभावकों की उपस्थिति में सम्मान करवाया गया। प्रकल्प प्रभारी पारसमल सिंगाड़िया द्वारा कार्यक्रम का संचालन करते हुए परिषद के बारे छात्रों को जानकारी दी। करणसिंह मोयल एवं महेंद्र माथुर ने संस्कार जनित लघु कहानियां सुनाई तथा ओमप्रकाश मोहिल ने भी विचार व्यक्त किए। शाखाध्यक्ष देवीलाल सांखला ने छात्रों को अनुशाषित जीवन जीने, बड़ों का आदर करने व व्यसन से दूर रहने के साथ मोबाइल का आवश्यकता के अनुसार ही उपयोग करने की शपथ दिलाई।विद्यालय के छात्र हेमराज, मो. अफजल, मधु, शगुफ्ता परवीन, माही चारण, प्रतीक भाटी,हिमांशु,जितेंद्र,पूनम एवं नवरत्न को सम्मानित किया गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा परिषद सदस्यों को दुपट्टा पहना कर तिलक लगा कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक वीरेंद्र कुमार श्रीमाली, नवीन कुमार जोशी, किशनाराम पटेल ,आरती जैन,भगवतसिंह, मधु टेलर, प्रीयुष कुमार, संदीप गोराना, ज्योति भाटी,पलक, प्रियंका सोनी,मनीषा, लक्ष्मण राम, शबीना बानो, आदि उपस्थित रहे। शाखा कोषाध्यक्ष अंकुर बलाई द्वारा आभार ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम राष्ट्रगान के साथ समाप्त किया गया।

Ajay Joshi
Author: Ajay Joshi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें