*इंजीनियर डे सप्ताह के अंतर्गत सड़क सुरक्षा जागरूकता के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता सम्पन्न* *12 सितंबर को देश के ख्यातनाम कवि आयेंगे पाली*

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पाली। डिस्ट्रिक्ट इंजीनियरिंग फोरम द्वारा सुरक्षित सड़क विषय पर जागरूक करने के लिए चित्रकारी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।फोरम के अध्यक्ष दिलीप परिहार ने बताया कि फादर्स चिल्ड्रन स्कूल में आयोजित इस कार्यक्रम में शहर के विद्यार्थीयों ने पूरे उत्साह से भाग लिया। सभी प्रतिभागियों के लिए फोरम की तरफ से अल्पाहार की व्यवस्था की गई। फोरम के सचिव शंकरलाल राठौड़ ने बताया कि इस प्रतियोगिता में शहर के साथ साथ पाली जिले के स्कूली बच्चों ने भी भाग लिया । कक्षा पांच से आठ और नौ से बारह के दो वर्गों में आयोजित इस प्रतियोगिता में कुछ पेंटिंग में रंगो का संयोजन बेहद खूबसूरत बन पड़ा है। कार्यक्रम में अतिथि श्री चंपालाल विश्नोई , श्री बजरंग हुरकट ने भी विद्यात्रियों द्वारा बनाई गई सुंदर पेंटिंगो को सराहा। इन पेंटिंगों के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा बच्चों द्वारा अपने परिवार जानो व वाहन चालकों द्वारा सड़क पर सुरक्षित वाहन चलने हेतु संदेश दिया गया। फोरम के कोषाध्यक्ष कानसिंह राणावत ने बताया कि इनमे से चयनित पेंटिंगो का उपयोग जिले भर के लोगों को जागरूक करने के लिए किया जाएगा । साथ ही प्रतियोगिता में अव्वल रहने वाले प्रतिभागियों को जिला स्तर पर इंजीनियर्स डे के दिन सम्मानित किया जाएगा । फोरम की सांस्कृतिक सचिव आयुषी राखेचा ने बताया कि 12 सितंबर को समस्त पाली वासियों के लिए कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा जिसमें देश के ख्यातनाम कवि काव्य पाठ करेंगे । इस जागरूकता भरे कार्यकर्म के आयोजन के लिए डिस्ट्रिक्ट इंजीनियर फोरम के कोषाध्यक्ष कानसिंह राणावत , प्रवक्ता योद्धेश चौहान, वीरम राम चौधरी , विमला कुमारी , जयदीप सिंह जवाली , मुकेश राजपुरोहित, हेमंत तंवर, हेमंत पटेल , कौशल शर्मा, मुकुल शील , हेमंत टाक , प्रवीण पटेल, कुलदीप सिंह राजपुरोहित आदि उपस्थित रहे ।

Ajay Joshi
Author: Ajay Joshi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें