श्री देव ज्योतिष केंद्र पाली

खग्रास चन्द्र ग्रहण🔘🇮🇳
आज ग्रहण का सूतक दोपहर 12:57 पर लगेगा इस दौरान मंदिर देवालयों के कपाट बंद रहेंगे।
भाद्रपद पूर्णिमा(१५) रविवार,7 सितंबर 2025 को शतभिषा एवं पूर्वभाद्रपद नक्षत्र तथा कुंम्भ राशि में *खग्रास चन्द्र ग्रहण लगेगा जो भारत सहित अनेक देशों में दिखेगा जिसका सूतक एव ग्रहण नियमो का पालन करना होगा*
भारतीय समय अनुसार 7 सितंबर 2025 रविवार को रात्रि 8:57 से 2:25 बजे तक चंद्रग्रहण भारत सहित कई देशों जैसे – एशिया,ऑस्ट्रेलिया,अफ्रीका,यूरोप,अंटार्कटिका, पेसेफिक ओर इंडियन ओसियन मे देखा जा सकता है।
7 सितंबर को ग्रहण का विरल छाया प्रवेश रात्रि 8:58 ग्रहण का स्पर्श 9:57 प्रारम्भ होगा रात्रि 11:41 बजे मध्य में पूरा बिम्ब पृथ्वी की छाया से ढका(खग्रास) देखा जा सकता है यह रात्रि 11 बजे से 12:23 तक साफ देखा जा सकता है रात्रि 1 बजकर 27 मिनट पर ग्रहण का मोक्ष होगा ओर छाया निर्गम रात्रि शेष 2 बजकर 25 min पर होगा
अतः मुख्य ग्रहण काल रात्रि 9:57 से 1:27 तक मान्य होगा
ग्रहण का सूतक दोपहर 12:57 पर लगेगा इस दौरान मंदिर देवालयों के कपाट बंद रहेंगे
👉🏽 *ग्रहण का राशियों पर प्रभाव*
मेष-: सुखद,लाभदायक
वृषभ-: सुख ,सम्पदा सूचक
मिथुन-:न्यून ओर अशुभ
कर्क-:कष्ठ कारी, पीड़ा दायक
सिंह-:चिंताजनक,मनोविकारी
कन्या-:सुखद,उन्नतिकारक
तुला-: चिंताजनक, अशुभ
वृश्चिक-:अपवाद,खेद चिंता
धनु-:सुखद लाभदायक
मकर-:अपव्यय अपवाद अशुभ
कुंम्भ-:शरीर विकार चिंताजनक
मीन-:चिन्ता जनक,अशुभ
👉🏽 ग्रहण पालन नियम सनातन परंपरा अनुसार
ग्रहण के दौरान किसी पवित्र नदी आदि में स्नान कर जप तप करे
भगवान नाम का संकीर्तन करे
गर्भवती महिलाएं अपनी गोद मे नारियल रखकर नाम जप या संकीर्तन करे और सम्भवतः चंद्रमा की विकिरणों से बचे
सम्भवतः गर्भवती महिलाओं को ग्रहण नही देखना चाहिए
ग्रहण काल मे भोजन करना सोना भी वर्जित है
ग्रहण के सूतक लगने पूर्व अपने खाने पीने की वस्तुओं में डाब(कुशा) डालकर रखे
ग्रहण मोक्ष के बाद स्नान आदि करके अपने घर की साफ सफाई के बाद ठाकुर जी का भी शुद्धिकरण करे
वृद्ध,रोगी,बच्चो ओर जरूरतमंदों को छोड़कर सम्भव हो तो ग्रहण काल मे खाना पीना वर्जित है सम्भव हो तो ग्रहण मोक्ष के बाद स्नान करे चन्द्रमा को अर्ध्य दे।
🙏🏻पण्डित चैतन्य श्रीमाली🙏🏻
श्री देव ज्योतिष केंद्र
नया हाउसिंग बोर्ड पाली
9314863990










