गुड़ाकलां /पाली:04 सितम्बर 2025, गुरुवार
✍️ खब़रों पर नज़र सच के साथ
विद्यार्थियों ने गुरुजनों का किया अभिनंदन, डॉ. राधाकृष्णन को दी श्रद्धांजलि
स्थानीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, गुड़ाकलां (बगड़ी-पाली) में को शिक्षक दिवस की पूर्व वेला पर एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया।
समारोह की शुरुआत मां शारदा पूजन एवं भारतरत्न दार्शनिक, शिक्षाविद और पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुई। विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत गुरु वंदना ने पूरे वातावरण को श्रद्धा और भक्ति से ओत-प्रोत कर दिया।
कार्यक्रम में छात्राओं ने भाल तिलक, रौली बंधन और गुरु महिमा पर आधारित प्रभावी अभिव्यक्तियां प्रस्तुत कीं। इससे गुरु-शिष्य परंपरा की गरिमा और महत्व और भी प्रखर रूप में सामने आया।
इस अवसर पर विद्यालय परिवार के सभी गुरुजनों का सामूहिक अभिनंदन किया गया। छात्र-छात्रा परिषद के नेतृत्व में आयोजित समारोह में शिक्षकों के प्रति आभार और सम्मान की भावना झलक रही थी।
कार्यक्रम का संचालन कांता सीरवी, ममता कंवर, रंजन कंवर, महिमा गर्ग, राहुल सिंदल, हर्षवर्धन मेवाड़ा एवं वकील प्रजापत ने मिलकर किया।
गांव के गणमान्य नागरिकों एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थियों की उपस्थिति ने इस आयोजन को और भी विशेष बना दिया। समारोह गुरु-शिष्य परंपरा की अमर धरोहर को पुनः जीवंत करने वाला साबित हुआ।










