पाली। राजकीय बांगड़ महाविद्यालय, पाली के राजनीति विज्ञान विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अनुपम चतुर्वेदी एवं डॉ. दीप्ति चतुर्वेदी को आगामी 14 सितंबर (हिंदी दिवस) पर जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में हिंदी सेवा पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. महेंद्र सिंह राजपुरोहित ने
बताया कि भाषा एवं पुस्तकालय विभाग, राजस्थान सरकार द्वारा हिंदी भाषा में उत्कृष्ट लेखन कार्य करने वाले लेखकों को यह सम्मान प्रदान किया जाता है। इसी क्रम में संविधान एवं विधि श्रेणी में दोनों प्राध्यापकों को उनकी संयुक्त रूप से लिखित “भारतीय राजनीतिक व्यवस्था” (राजस्थान विश्वविद्यालय चतुर्थ सेमेस्टर की पाठ्यपुस्तक) हेतु यह पुरस्कार दिया जाएगा। यह सम्मान सवाई मानसिंह चिकित्सा महाविद्यालय, जयपुर के सभागार में आयोजित राज्य स्तरीय हिंदी दिवस कार्यक्रम के दौरान प्रदान किया जाएगा।उल्लेखनीय है कि डॉ. अनुपम चतुर्वेदी की लोकसभा चुनाव विषय पर एक पुस्तक पूर्व में प्रकाशित हो चुकी है।
(वर्तमान टाईम्स)










