सोजत। शहर के विकास को लेकर विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने विधायक श्रीमती शोभा चौहान से मुलाकात कर पाँच सूत्री माँगें प्रस्तुत की हैं। उल्लेखनीय है कि राजस्थान विधानसभा का सत्र आगामी सप्ताह से शुरू होने जा रहा है।
संस्थाओं ने पहली माँग में सोजत के आयुर्वेद चिकित्सालय को ब्लॉक आयुष चिकित्सालय में क्रमोन्नत करने की आवश्यकता जताई, जिससे आयुर्वेद, होम्योपैथी एवं यूनानी चिकित्सा सेवाएँ एक ही स्थान पर उपलब्ध हो सकें। दूसरी माँग में सोजत दुर्ग को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित कर वहाँ टेलिस्कोप, प्रोजेक्टर, पैनोरमा म्यूज़ियम एवं साइंस पार्क की स्थापना की बात रखी गई। तीसरी माँग के तहत सोजत में सहायक सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय खोले जाने पर ज़ोर दिया गया, ताकि सरकारी योजनाओं की जानकारी आसानी से आमजन तक पहुँच सके। चौथी माँग में उपखण्ड स्तर पर उपभोक्ता परितोष फोरम स्थापित करने का सुझाव रखा गया, जिससे उपभोक्ताओं को न्याय हेतु जिला मुख्यालय नहीं जाना पड़े। पाँचवीं माँग में सोजत महोत्सव को प्रादेशिक स्तर पर मरु महोत्सव व पुष्कर महोत्सव की तरह पहचान दिलाने के लिए संरक्षण देने की अपील की गई।
इन माँगों को आगे बढ़ाने वालों में वरिष्ठ नागरिक समिति अध्यक्ष सुरेश ओझा, पेंशनर समाज अध्यक्ष लालचंद मोयल, सोजत महोत्सव समिति अध्यक्ष जोगेश जोशी, उपाध्यक्ष भवानी शंकर सोनी, चारण गढ़वी इंटरनेशनल फाउंडेशन उपाध्यक्ष एवं भामाशाह अनोप सिंह लखावत, सोजत सेवा मंडल मंत्री पुष्पत राज मुणोत, अभिनव कला मंच अध्यक्ष गोरधन लाल गहलोत, सचिव चेतन व्यास, उपाध्यक्ष श्यामलाल व्यास, भारत विकास परिषद अध्यक्ष देवीलाल सांखला, मानव सेवा समिति अध्यक्ष राजेश अग्रवाल सहित अनेक पदाधिकारी और गणमान्य नागरिक शामिल रहे।
नगरवासियों ने उम्मीद जताई है कि विधायक श्रीमती शोभा चौहान इन सभी मुद्दों को विधानसभा में प्रभावी ढंग से उठाकर सोजत क्षेत्र को लाभान्वित करेंगी।










