सोजत: 22 अगस्त 2025 शुक्रवार ।
✍️ खबरों पर नज़र सच के साथ वर्तमान टाईम्स
जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (जोविविनिलि) कार्यालय सहायक अभियंता (पवस) सोजत सिटी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार दिनांक 23 अगस्त 2025 को सोजत शहर स्थित 132 केवी बिजलीघर पर रखरखाव एवं मरम्मत का कार्य किया जाएगा। इस दौरान सोजत शहर, सोजत रोड एवं बगड़ी नगर क्षेत्र में बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी। निर्धारित समय इस प्रकार है –
प्रातः- 05:30 बजे से 07:30 बजे तक
अपराह्न -03:00 बजे से 04:30 बजे तक
विद्युत निगम ने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है और कहा है कि निर्धारित समय पर बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी, जिसे लेकर सभी उपभोक्ता पूर्व तैयारी कर लें। यह जानकारी सहायक अभियंता (पवस),जोधपुर डिस्कॉम, सोजत सिटी ने दी।










