
सिरियारी। महावीर मूकबधिर विद्यालय दिव्यांग संस्थान, सीरियारी में सोमवार को एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें दिव्यांग बच्चों के साथ खुशियाँ साझा की गईं। यह आयोजन अभिषेक टांक (निवासी सोजत, वर्तमान में बेंगलुरु) के चार वर्षीय पुत्र युवांश टांक के जन्मदिन के उपलक्ष्य में किया गया।
इस अवसर पर युवांश टांक के परिजनों द्वारा संस्थान के 54 दिव्यांग बच्चों को मिठाई, फल, चॉकलेट, नाश्ता, स्वादिष्ट भोजन, नए वस्त्र और चरण पादुकाएं वितरित की गईं। उपहार पाकर बच्चों के चेहरे प्रसन्नता से खिल उठे।
संस्थान के प्रबंधक मदन मेवाड़ा एवं ममता मेवाड़ा ने बताया कि सीरियारी स्थित यह संस्थान CWSN (Children With Special Needs) श्रेणी के बच्चों के लिए विशेष रूप से कार्यरत है, जहां विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को आत्मनिर्भर और आत्मविश्वासी बनाने के प्रयास किए जाते हैं।
कार्यक्रम में श्रीमती शीला टांक, सुश्री महिमा टांक, श्रीमती कुसुम व्यास, मंजू व्यास सहित अन्य परिजनों ने भी सहभागिता निभाई और बच्चों को मिठाई, फल, बिस्किट, वस्त्र आदि वितरित किए।
कार्यक्रम का समापन संध्या प्रार्थना सभा और आरती के उपरांत प्रसादी वितरण के साथ किया गया।










