*श्री गुलाब बाई मेहता माध्यमिक विद्यालय,सोजत नगर में 79 वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया*

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सोजत। श्री गुलाब बाई मेहता माध्यमिक विद्यालय, सोजत नगर में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्षता कर रहे शिक्षाविद् श्री महेंद्र जी मेहता द्वारा ध्वजारोहण से हुआ। इसके पश्चात छात्र-छात्राओं एवं संस्था सदस्य श्री नरपत राज जी मुणोत ने अपने मधुर कंठ से आज़ादी के महत्व पर काव्यमय संदेश प्रस्तुत किया, जिसे सुनकर सभी भाव-विभोर हो उठे।

 

नन्हे-मुन्ने बच्चों ने देशभक्ति गीतों व सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सभी का मन मोह लिया, वहीं बालक-बालिकाओं ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुतियां देकर देशप्रेम की भावना को और प्रगाढ़ किया।

इस अवसर पर संस्था प्रधान श्री वीरेंद्र जी श्रीमाली, कोषाध्यक्ष श्री अंकुर जी बलाई, श्री दिवेश जी मेहता, सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री महेंद्र जी मेहता ने आज़ादी को अक्षुण्ण बनाए रखने का आह्वान किया, जबकि संस्था प्रधान ने सभी का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम का संचालन श्री किशनाराम पटेल एवं श्री नवीन कुमार जोशी ने किया। अंत में सभी विद्यार्थियों को मिष्ठान्न वितरित किया गया और देशभक्ति के नारों के साथ समारोह का समापन हुआ।

Ajay Joshi
Author: Ajay Joshi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें