सोजत:अजय कुमार जोशी। समाज कल्याण फेडरेशन ऑफ इंडिया (SKFI) द्वारा आयोजित 7वें राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान समारोह में देशभर से चयनित 72 विशिष्ट हस्तियों को उनके-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इस भव्य अवसर पर सोजत शहर के वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. रशीद गौरी को साहित्य, समाजसेवा एवं शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान हेतु राष्ट्रीय साहित्य गौरव सम्मान-2025 प्रदान किया गया।
सम्मान समारोह की अध्यक्षता गौतम बुद्ध नगर के एडीएम बच्चू सिंह ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में पेट्रोलियम एवं रसायन मंत्रालय, भारत सरकार के संयुक्त निदेशक रविंद्र कुमार (IAS) और SKFI के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. जितेंद्र बच्चन ने संयुक्त रूप से यह सम्मान प्रदान किया। कार्यक्रम में PIIT निदेशक प्रो. डॉ. भरत सिंह, SKFI महानिदेशक अशोक कुमार, शिक्षाविद अजीत सिंह बैसला, डॉ. भूदेव सिंह, समाजसेवी अमृता मौर्य और कुमाऊं विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. डॉ. बी. एस. राजपूत जैसी गणमान्य हस्तियां विशेष रूप से उपस्थित रहीं।
समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं वंदे मातरम् के साथ हुआ तथा समापन राष्ट्रगान से किया गया। SKFI राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. बच्चन एवं डॉ. भरत सिंह ने सभी सम्मानित प्रतिभाओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
डॉ. गौरी के सम्मान पर सोजत की सामाजिक, साहित्यिक एवं शैक्षिक संस्थाओं, भामाशाहों, साहित्यकारों, कवियों और गणमान्यजनों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी।

इसी समारोह में शहर के वरिष्ठ साहित्यकार रामस्वरूप भटनागर, वीणा गुप्ता, मेहंदी एसोसिएशन अध्यक्ष ताराचंद सेन, पत्रकार प्रकाश राठौड़, शिक्षा एवं पर्यावरण विद् संवाददाता अजय जोशी, शिक्षाविद करणसिंह मोयल, पारसमल सिंगाड़िया एवं शिक्षा विद् हेरम्भ भारद्वाज को भी SKFI द्वारा सम्मानित किया गया।










