सोजत सिटी। प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना प्रचार प्रसार अभियान के तहत सोजत सिटी के वरिष्ठ भाजपा नेता मदन भाई गहलोत मोदी को जोधपुर संभाग प्रभारी के रूप में नियुक्त किया गया है। इस महत्वपूर्ण दायित्व का मनोनयन संगठन के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष पंडित कान्ती लाल जोशी द्वारा किया गया है।
नियुक्ति पत्र दिनांक 31 जुलाई 2025 को जारी किया गया, जिसमें श्री मोदी को विश्वास एवं उत्तरदायित्व के साथ अपनी भूमिका निभाने का आग्रह किया गया है। पत्र में यह स्पष्ट किया गया है कि संगठन की नीति और उद्देश्य के अनुरूप कार्य करते हुए उन्हें प्रधानमंत्री की जनकल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करना होगा, ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंद लोग इन योजनाओं से जुड़ सकें।
मदन भाई मोदी ने अपनी नियुक्ति पर आभार व्यक्त करते हुए कहा –
“मैं संगठन के इस विश्वास को पूरी निष्ठा के साथ निभाने का संकल्प लेता हूँ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा चलाई जा रही लोककल्याणकारी योजनाओं को अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक पहुंचाना मेरी प्राथमिकता होगी। समाज सेवा और संगठन को मजबूत बनाना ही मेरा उद्देश्य रहेगा।”
मदन मोदी की नियुक्ति से पाली जिले सहित जोधपुर संभाग में भाजपा कार्यकर्ताओं, समाजसेवियों और नागरिकों में उत्साह और हर्ष की लहर दौड़ गई है। उन्हें मिल रहे बधाई संदेश यह संकेत दे रहे हैं कि यह निर्णय संगठन के विस्तार एवं सेवाभावी कार्यों को नई दिशा देगा।
नियुक्ति पत्र में श्री मदन भाई मोदी को जोधपुर संभाग प्रभारी नियुक्त किए जाने की औपचारिक घोषणा की गई है। इस पत्र पर प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना प्रचार प्रसार अभियान के प्रदेश अध्यक्ष पं. कान्ती लाल जोशी के हस्ताक्षर एवं अधिकृत मुहर अंकित हैं।










