*इंद्र विहार पाली में शिवभक्ति का अद्वितीय संगम सावन के चौथे सोमवार को नीलकंठ महादेव मंदिर में रुद्राभिषेक व कांवड़ यात्रा से गुंजा शिवधाम*

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पाली:04 अगस्त 2025 सोमवार

✍️ खबरों पर नज़र सच के साथ 

न्यूज़ रिपोर्टर -अजय कुमार जोशी। पाली के इंद्र विहार क्षेत्र में स्थित ऐतिहासिक श्री नीलकंठ महादेव मंदिर में श्रावण मास के अंतिम सोमवार को शिवभक्ति की अनुपम छटा बिखरी मंदिर परिसर भक्ति भाव से सराबोर रहा जहां श्रद्धालुओं ने रुद्राभिषेक कर महादेव का आशीर्वाद प्राप्त किया वहीं कांवड़ यात्रा के भव्य दृश्य ने आयोजन को अलौकिक बना दिया।

इस विशेष अवसर पर श्री पुरषोत्तम दास वैष्णव व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती दुर्गा देवी ने रुद्राभिषेक का सौभाग्य प्राप्त किया मंदिर प्रांगण में पंडित नरेंद्र दवे के वैदिक मंत्रोच्चार से पूरा वातावरण शिवमय हो गया श्रद्धालुजन बेलपत्र जल पुष्प और पंचामृत से अभिषेक कर शिव आराधना में लीन रहे।

इस आयोजन को सफल बनाने में शहर के अनेक धर्मनिष्ठ जनों ने तन मन और धन से सहयोग प्रदान किया जिनमें प्रमुख रूप से श्रीमान ओमप्रकाश जी ओझा श्रीमान शिवसिंह जी जेतावत सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी श्री मोतीलाल जी चौधरी राणावास श्री सुखजी चौधरी श्री दिनेशजी हलवाई श्री दिनेशजी चूड़ी वाले श्री गणपतसिंह जी श्री रामरत्न जी श्री श्रवणजी विश्नोई श्री जब्बरसिंहजी राठौड़ श्री बाबूजी चौधरी श्री वेनारामजी चौधरी श्री पुनारामजी चौधरी एवं श्री हिरालाल जी चौधरी शामिल रहे इन सभी श्रद्धालुओं ने दिन रात श्रम कर आयोजन को ऐतिहासिक दिव्य और अद्वितीय बनाने में अहम भूमिका निभाई।

इस आयोजन में महिला श्रद्धालुओं की भी विशेष भागीदारी रही रंगबिरंगी पारंपरिक वेशभूषा में सजी महिलाएं कांवड़ उठाए जय भोले के जयकारों के साथ मंदिर तक पहुंचीं जिनका उत्साह देखते ही बनता था शिवभक्ति में लीन इन महिलाओं ने यह संदेश दिया कि परंपरा और आस्था आज भी जनमानस के हृदय में जीवंत हैं।

भक्ति के इस पावन पर्व की अगली कड़ी के रूप में दिनांक 7 अगस्त 2025 को विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा जिसमें प्रसिद्ध भजन गायक देवेंद्र खोड़ एंड पार्टी खोड़ पाली द्वारा एक शाम श्री नीलकंठ महादेव के नाम भजन प्रस्तुति दी जाएगी कार्यक्रम का आयोजन नीलकंठ महादेव मित्र मंडल इंद्र विहार पाली द्वारा किया जाएगा।

श्री नीलकंठ महादेव व्यवस्था समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश ओझा ने सभी धर्मप्रेमी जनों से इस आयोजन में भाग लेकर पुण्य लाभ अर्जित करने का आह्वान किया है।

Ajay Joshi
Author: Ajay Joshi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें