*बनारस की पूजा पटेल बनी प्रथम वर्ल्ड कप किकबॉक्सिंग की उपविजेता*

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

थाईलैंड में सात से बारह अप्रैल तक चलने वाली से पहली थाईलैंड किकबॉक्सिंग वर्ल्ड कप प्रतियोगिता के 50 किलो वर्ग के फाइनल में उज़्बेकिस्तान की किक बॉक्सर दिलडोरा से हुई कड़ी प्रतिस्पर्धा में भारत का नेतृत्व करते हुए पूजा पटेल ने उपविजेता रहते हुए रजत पदक प्राप्त किया.पूजा पटेल बनारस के आशा बॉक्सिंग अकैडमी की खिलाड़ी रही है.पूजा के कोच गोपाल बहादुर शाही ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि “पूजा की कड़ी मेहनत रंग लाई है.आज पूजा ने देश के साथ बनारस का भी नाम रोशन कर दिया है.यह हम सभी के लिए बहुत गर्व का विषय है”.रजत पदक प्राप्त करने की सूचना मिलने के बाद वाराणसी के खेल जगत में हर्ष व्याप्त है.बनारस का नाम पूरे विश्व में रोशन करने वाली पूजा का भव्य स्वागत होगा.उपरोक्त जानकारी आशा बॉक्सिंग अकादमी के उपाध्यक्ष हिमांशु राज ने दी।

Vartmaan Times
Author: Vartmaan Times

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें