*परोपकार की जड़े पाताल तक गहरी होती हैं:पूर्व काबिना मंत्री लक्ष्मीनारायण दवे*

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सोजत:अजय कुमार जोशी। पूर्व काबिना मंत्री लक्ष्मीनारायण दवे ने कहा कि परोपकार की जड़े पाताल तक गहरी होती हैं मनुष्य जीवन दुर्लभ है इसे जन कल्याण कार्यों में लगाकर सार्थक बनाना चाहिए उन्होंने सोजत विधायक श्रीमती शोभा चौहान के जन्म दिवस पर श्रीमती शोभा चौहान द्वारा प्रचंड गर्मी में पशु पक्षियों की जीवन रक्षा के लिए अभियान आरंभ करने तथा जन जागरुकता के लिए उनका साधुवाद ज्ञापित किया इस मौके विधायक श्रीमती शोभा चौहान ने स्व.श्रीमती उमा दवे का स्मरण करते हुए उनके द्वारा धार्मिक पथ के अनुसरण के साथ सोजत विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास का प्रण दोहराते हुए सभी विधानसभा क्षेत्र वासियों से अपील की कि प्रचंड गर्मी में मूक पशु पक्षियों की जीवन रक्षा के लिए एक प्याला परिंदों का निवाला अभियान को सार्थक बनाएं इस मौके अपर लोक अभियोजक पंकज त्रिवेदी ने वर्तमान परिस्थितियों के अनुरूप पारिस्थितिकी संतुलन के लिए बेजुबान पशु पक्षियों की रक्षा के लिए संकल्प लें वहीं अभिनव कला मंच सचिव चेतन व्यास ने सोजत क्षेत्र में घर घर परिंडा लगाकर एवं घरों के बाहर गायों के लिए प्लास्टिक के ठब में शीतल जल भरकर रखने की अपील की युवा तुर्क प्रफुल्ल ओझा ने कहा कि सेवा भाव से किए गए कार्यों का सुफल प्राप्त होता है इस मौके विधायक श्रीमती शोभा चौहान के जन्म दिवस पर उनका बहुमान किया गया इस दौरान डा राजेश गुप्ता, राजेश कीर्ति तंवर, हीरालाल कांठेर, एडवोकेट राजेश चौधरी, चेतन व्यास,मदन भाई मोदी, गोरधन लाल गहलोत, दिलीप व्यास,राकेश, श्याम सिंह चौहान, नरपतसिंह सोढ़ा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य जन उपस्थित थे इस मौके विधायक श्रीमती शोभा चौहान एवं गणमान्य जनों द्वारा पशु-पक्षियों के लिए चारे पानी की व्यवस्था की गई

Vartmaan Times
Author: Vartmaan Times

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें