जोधपुर: विक्रान्त दवे। शहर के भीतरी क्षेत्र स्थित ब्रह्मपुरी देरागा पर 60 घरों का वास महिला मंडल द्वारा पूर्ण विधि विधान से पंथावाड़ी की पूजा की गई।
श्रीमती कुसुम लता दवे ने बताया कि आज चैत्र सुदी बारस को पंथावाड़ी की पूजा करने का विशेष महत्व है। इस पूजन का मूल कारण है कि पंथा माता हम सब की मार्ग में रक्षा करती है। पंथामाता का नाम ही धरती माता है। उन्होंने बताया कि आज के दिन द्वीप प्रज्ज्वलन के बाद हरे कलर के ब्लाउज, हरी साड़ी, हरे मूंग, पुष्प इत्यादि पंथा माताजी को चढ़ाया जाता है। जिससे माताजी प्रसन्न होकर आशीर्वाद देती है वहीं पंथा माता मार्ग में आने वाले समस्त संकटों को दूर कर देती है। पांथावाड़ी की पूजा श्रीमती कुसुमलता दवे, श्रीमती सुशीला दवे, श्रीमती शकुंतला दवे, श्रीमती पूर्णिमा जोशी, श्रीमती सीमा ओझा, श्रीमती सीमा दवे, श्रीमती चंचल कल्ला, श्रीमती कीर्ति बोहरा, श्रीमती रेना जोशी, श्रीमती हीना के साथ श्रीमाली ब्राह्मण समाज की मातृशक्ति ने पूर्ण विधि विधान से की तत्पश्चात पंथावाड़ी की कहानी सुनाकर, गवर माता के गीतों की सरिता बहाई।










