पाली रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प, डीआरएम ने दिए पाली मारवाड़ स्टेशन की दशा सुधारने के निर्देश निरीक्षण के दौरान मूलभूत यात्री सुविधाओं की बारीकी से जांच कहा यात्रियों को मिले सभी मूलभत सुविधाएं*

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जोधपुर:09 अप्रेल 2025, बुधवार

✍️ ख़बरों पर नज़र सच के साथ 

पाली रेल्वे स्टेशन के डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने पाली मारवाड़ रेलवे स्टेशन का बारीकी से निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को यात्री सुविधाओं की दृष्टि से व्याप्त मूलभूत खामियां तत्काल दूर करने के निर्देश दिए।
डीआरएम का पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार पाली मारवाड़ रेलवे स्टेशन के निरीक्षण पर पहुंचे त्रिपाठी ने जोधपुर मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ स्टेशन के दोनों प्लेटफॉर्म पर मुख्यतः यात्री सुविधाओं पेयजल,शौचालय, पर्याप्त बिजली और स्वच्छता की दृष्टि से निरीक्षण और व्याप्त खामियों पर सख्त नाराजगी जाहिर कर उनमें तुरंत सुधार कर यात्रियों को राहत पहुंचाने के स्पष्ट निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी शाखाधिकारियों से टीम वर्क की भावना से परस्पर सामंजस्य से काम करने की नसीहत दी।
पाली मारवाड़ स्टेशन को आदर्श स्टेशन बनाने का हो प्रयास
निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने प्लेटफॉर्म,टिकटघर,पूछताछ खिड़की,वेटिंग रूम,विश्रामालय,खानपान स्टाल,आरपीएफ चौकी,सीसीटीवी कैमरा रूम तथा कर्मचारियों के आवासों का निरीक्षण किया तथा व्याप्त कमियां दूर कर निरंतर मोनिटरिंग करने की हिदायत दी। इस दौरान उन्होंने पाली मारवाड़ स्टेशन को साफ सुथरा और आदर्श स्टेशन बनाने के लिए आम यात्रियों से भी परिसर स्वच्छता की अपील की।

अधिकारी जो निरीक्षण में थे साथ-
डीआरएम अनुराग त्रिपाठी के साथ निरीक्षण दौरे में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विकास खेड़ा,वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक लोकेश कुमार सिंह,वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(समन्वय) मनोहर सिंह,वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर(सामान्य) नितेश कुमार मीणा,वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर(कर्षण) विपिन कुमार,वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी मुकेश कुमार मीणा,वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर(पॉवर) जोगेंद्र मीणा और वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(संकेत व दूरसंचार) सहित बड़ी संख्या में आरपीएफ जवान,निरीक्षक व सुपरवाइजर थे।

Vartmaan Times
Author: Vartmaan Times

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें