

सोजत:26 मार्च 2025 बुधवार
✍️ ख़बरों पर नज़र सच के साथ
समाजसेवी एवं भामाशाह जवरीलाल बौराणा का राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय क्रमांक 2 में बहुमान किया गया। समाजसेवा के क्षेत्र में सदैव अग्रणी एवं भामाशाह तथा पर्यावरण प्रेमी बौराणा द्वारा छात्र छात्राओं को शिक्षा एवं पर्यावरण के प्रति जाग्रत करने पर स्कूल क्रमांक 2 में चेतन व्यास,भंवर सिंह राठौड़, रमेश चौहान,पूरण सिंह राजपुरोहित, हिमांशु परिहार, राकेश कुमार,जया चितारा, दुर्गा,आदि द्वारा समाज सेवी बौराणा का माल्यार्पण एव साफा पहनाकर सम्मान किया गया। बौराणा ने सभी बच्चों को प्रचंड गर्मी में एक प्याला परिंदों का निवाला अभियान से जुड़कर अपने अपने घरों की छत पर छाया दार स्थान पर शीतल जल एवं अनाज का प्याला रखकर परिंदों को बचाने में सहयोग करने की अपील की।










