सोजत रोड । वरिष्ठ नागरिक समिति सोजतरोड द्वारा नगर के गणेश मंदिर में नौ दिवसीय रामचरितमानस नवाह्न पारायण पाठ के छठवें दिन प्रारंभ में रामू सोनी, कमला नाथ, हेमलता माहेश्वरी ने अयोध्या काण्ड से जनकजी का चित्रकूट आगमन, भरतजी की विदाई, रामजी के खड़ाऊं को राज्य सिंहासन, भरत का नन्दिग्राम में मुनि वेश में निवास प्रसंग का वाचन किया । सुंदरकांड मंडल सेवा समिति के करण सिंह, गजेन्द्र सोनी व रामावतार सेन ने अरण्य काण्ड से अत्रि आश्रम में सती अनुसूया-सीता मिलन, श्रीराम का पंचवटी में कुटि निवास, खर-दूषण वध, स्वर्ण-मृग व सीताहरण प्रसंग का सामुहिक गायन वाचन किया । सती ने सीता को पतिव्रता नारी धर्म की सीख दी। सामुहिक वाचन में राधा माहेश्वरी, इन्द्रा प्रजापति, अनीता शर्मा, उर्मिला,मीना, जया, भानु, निशा शर्मा, हरिसिंह भायल, दाऊदयाल व्यास, मगराज चौधरी, नरेंद्र गिरी व प्रीतम ने गायन किया । ढोलक पर करण सिंह व बालक मान शर्मा ने संगत की । आचार्य गोपाल शास्त्री व पं. चंद्रप्रकाश शर्मा ने सरिता शर्मा, विष्णुप्रिया व शकुन्तला जांगला संग हनुमान चालीसा व राम आरती कर कथा का विश्राम किया ।










