सोजत। सोजत सिटी के जोधपुरिया गेट के बाहर सुकड़ी नदी के किनारे स्थित राम भक्त हनुमान मंदिर में 24 घंटे का मास पारायण रामायण पाठ श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ निरंतर आयोजित किया जा रहा है। यह धार्मिक अनुष्ठान बाबा गोपाल दास जी एवं प्रभु दास जी महाराज के सान्निध्य में लयबद्ध रामायण पाठ के रूप में संपन्न हो रहा है। इस अवसर पर मध्य प्रदेश से आए वाचक भक्तों द्वारा पवित्र रामचरितमानस की चौपाइयों का सस्वर एवं भावपूर्ण वाचन किया जा रहा है। रामायण पाठ को सुनने के लिए क्षेत्र सहित आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आश्रम परिसर में पहुंच रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि विगत कई वर्षों से ये युवा संत मास पारायण रामायण पाठ का आयोजन निरंतर करवा रहे हैं। युवा संतों का कहना है कि रामचरितमानस की प्रत्येक चौपाई मानव को अपने कर्तव्यों के निर्वहन की प्रेरणा देती है तथा परिवार, समाज और समस्त प्राणी मात्र के साथ मधुर एवं सद्भावपूर्ण व्यवहार की शिक्षा प्रदान करती है। साथ ही यह ग्रंथ जीवन में सद्कार्यों एवं मृदु वाणी के महत्व को भी उजागर करता है। रामायण पाठ के दौरान पूजा स्थल पर भगवान राम, माता सीता, लक्ष्मण एवं भगवान हनुमान की प्रतिमा एवं चित्र स्थापित कर विधि-विधान से पूजन किया जा रहा है। पूजा में जल, चावल, फूल, धूप-दीप, प्रसाद, तुलसी दल एवं पंचामृत अर्पित किए जा रहे हैं। पाठ प्रारंभ से पूर्व गणेश जी एवं हनुमान जी का आह्वान किया गया।
मास पारायण रामायण पाठ के अंतर्गत बालकांड, अयोध्याकांड, अरण्यकांड, किष्किंधाकांड, लंकाकांड एवं उत्तरकांड का वाचन किया जा रहा है। इस धार्मिक आयोजन में क्षेत्र के अनेक श्रद्धालु एवं गणमान्यजन शामिल हो रहे हैं, जिनमें सुरेश पंवार, जितेन्द्र दवे, कैलाश दवे, जयलाल शर्मा, विशाल दवे, कानसिंह चारण सहित बड़ी संख्या में भक्तजन उपस्थित रहे।










