*सत्संग से ही जीवन की सफलता : संत सुमिरन साहेब*

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सोजत (नि.स.)। कबीर पंथ के प्रमुख संत सुमिरन दास साहेब ने कहा है कि सत्संग के द्वारा ही मनुष्य सतलोक की प्राप्ति कर सकता है ।

सत्संग के द्वारा मनुष्य की जीवन सहज एवं सात्विक रूप से गुरु चरणों में समर्पित हो जाता है ।

सुमिरन साहेब ने यह उदगार समीपवर्ती मगसागर घरवाला जाव में मंगलवार को उपस्थित श्रद्धालुओं को प्रवचन देते हुए प्रकट किये ।

सोजत स्थित श्री करुणा वत्सल कबीर साहेब आश्रम में कबीर पंथ के हज़ूर संत उदितनाम साहेब का 28वां वर्षी महोत्सव मंगलवार से श्रद्धा एवं भक्ति भाव के साथ विधिवत रूप से सम्पन्न हुआ।

आश्रम के प्रमुख संत सुमिरन साहेब के सानिध्य में आयोजित तीन दिवसीय महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न संतों एवं साध्वीगणों द्वारा सत्संग एवं प्रवचनों का आयोजन किया गया। सत्संग में संतों ने कबीर वाणी का महत्व बताते हुए मानव सेवा, सदाचार, सत्य मार्ग और आध्यात्मिक जीवन को अपनाने पर बल दिया। संत सुमिरन साहेब ने कहा कि सत्संग से ही मनुष्य को सही दिशा मिलती है और जीवन में सफलता प्राप्त होती है।

महोत्सव के दौरान भीवदास साहेब, लालदास साहेब, भजनदास महाराज, मदनदास साहेब, रामचंद्रदास साहेब, विदुर साहेब सहित अनेक संतों ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में माणकचंद, भोलाराम, सुमेरसिंह, अमर सोनी, शेषाराम परिहार, प्रेमचंद गहलोत, राजू सवराड़, मदन छोटेवाला, छगनलाल, शक्ति सिंह, चम्पालाल सांखला, विजय परिहार सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

तीन दिवसीय महोत्सव में आगे भी सत्संग, भजन एवं आध्यात्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

Ajay Joshi
Author: Ajay Joshi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें