*वी सोच महाविद्यालय सियाट में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का समापन, सेवा व संस्कार के साथ हुआ नववर्ष 2026 का शुभारंभ*

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सोजत। वी सोच महाविद्यालय सियाट में आयोजित सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) शिविर का समापन हर्षोल्लास एवं सामाजिक चेतना के साथ संपन्न हुआ। शिविर

 

का उद्देश्य विद्यार्थियों में सेवा भावना, अनुशासन, नेतृत्व क्षमता एवं सामाजिक उत्तरदायित्व का विकास करना रहा।

शिविर के दौरान विभिन्न शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं खेल गतिविधियों का आयोजन किया गया। इनमें सांस्कृतिक कार्यक्रम, रंगोली प्रतियोगिता, निबंध लेखन, वाद–विवाद एवं आशुभाषण प्रतियोगिता प्रमुख रहीं, जिनमें एनएसएस स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। खेल गतिविधियों के अंतर्गत क्रिकेट मैच का भी आयोजन किया गया, जिससे विद्यार्थियों में टीम भावना एवं खेल कौशल को प्रोत्साहन मिला।

स्वच्छ महाविद्यालय अभियान के तहत स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय परिसर की साफ-सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। वहीं योग प्रदर्शनी के माध्यम से शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के महत्व को रेखांकित किया गया। पर्यावरण स्वच्छता कार्यक्रम के अंतर्गत पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया।

नववर्ष के अवसर पर आयोजित अंतर महाविद्यालय एक दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में विभिन्न महाविद्यालयों की टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम विजेता टीम को ₹1100 नकद एवं स्मृति चिह्न, जबकि द्वितीय विजेता टीम को ₹500 नकद एवं स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया।

नववर्ष 2026 का शुभारंभ आध्यात्मिक वातावरण में महादेव के रुद्राभिषेक के साथ किया गया। शिव आराधना के माध्यम से विद्यार्थियों एवं स्टाफ ने नए वर्ष में सेवा, सद्भाव एवं सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने का संकल्प लिया।

समापन अवसर पर महाविद्यालय परिवार ने एनएसएस स्वयंसेवकों एवं कार्यक्रम से जुड़े सभी सहयोगियों के प्रयासों की सराहना करते हुए भविष्य में भी इस प्रकार के रचनात्मक एवं सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजन की प्रतिबद्धता व्यक्त की।

Ajay Joshi
Author: Ajay Joshi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें