*सामाजिक सरोकारों में उत्कृष्ट योगदान पर गोपाल टांक का सम्मान*

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सोजत। सामाजिक सरोकारों के क्षेत्र में निरंतर सक्रिय भूमिका निभाने वाले गोपाल टांक का स्थानीय स्वामी विवेकानंद मार्ग पर आयोजित समारोह में बहुमान किया गया। सोजत की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं की ओर से चेतन व्यास ने उपरना एवं मोमेंटो भेंट किया, वहीं महेंद्र परिहार द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
इस अवसर पर टांक की सेवाओं की सराहना करते हुए पेंशनर समाज के अध्यक्ष लालचंद मोयल ने कहा कि सत्संग, धार्मिक कथाओं अथवा समाजसेवा के आयोजनों में माजीसा साउंड की सेवाएं सदैव प्रशंसनीय रही हैं। चारण गढ़वी इंटरनेशनल फाउंडेशन के ग्लोबल अध्यक्ष सोसियो अनोप सिंह लखावत ने कहा कि सामाजिक सरोकारों के क्षेत्र में गोपाल टांक ने हर समय और हर स्थान पर प्रभावी सेवाएं प्रदान की हैं।
सोजत सेवा मंडल के मंत्री पुष्पत्तरराज मुणोत ने कहा कि टांक द्वारा अत्याधुनिक इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के उपयोग से प्रत्येक आयोजन में चार चांद लग जाते हैं। वहीं समाज कल्याण संस्था के प्रदेश अध्यक्ष रामस्वरूप भटनागर ने कहा कि सांस्कृतिक, सामाजिक एवं धार्मिक आयोजनों में माजीसा की उपस्थिति सदैव प्रभावी और प्रेरणादायक रहती है।
गोपाल टांक के सम्मान अवसर पर भारत विकास परिषद के अध्यक्ष देवीलाल सांखला, अभिनव कला मंच के अध्यक्ष गोरधनलाल गहलोत, प्रकाश सोनी, पूर्व खेल अधिकारी सतलुसिंह भाटी, रामलाल टांक, ताराचंद गहलोत, ओम टांक, ताराचंद सैनी, भूपेंद्र पालरिया, प्रेम टांक, अशोक सेन, श्यामलाल व्यास, महेंद्र माथुर, शंकर पारीक, नवीन गुप्ता, जवरीलाल बैराणा एवं ओमप्रकाश मोयल सहित अनेक गणमान्य नागरिकों ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

Ajay Joshi
Author: Ajay Joshi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें