जोधपुर। जोधपुर में अखिल भारत वर्षीय श्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज संस्था पुष्कर की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज जोधपुर के मारवाड़ इंटरनेशनल आडिटोरियम में संपन्न हुई।

संस्था के संयुक्त सचिव नरेंद्र राज बोहरा ने बताया कि समाज की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक समाज के उद्योगपति सत्यनारायण श्रीमाली, पूर्व अध्यक्ष चिरंजी लाल दवे, आरोग्य भवन के अध्यक्ष भीकालाल बोहरा के आतिथ्य में आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेन्द्र बोहरा ने की ।
उन्होंने बताया कि आज की बैठक में समाज की सदस्यता अभियान चला कर इस वर्ष इक्कीस हजार नये सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया समाज की कुलदेवी मातेश्वरी महालक्ष्मी का110 वां पाटोत्सव धूमधाम से आयोजित करने, श्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज का राष्ट्रीय स्तर का सम्मान समारोह पुष्कर में आयोजित करने का निर्णय लिया गया, पुष्कर में समाज के माघ भवन सहित अन्य विकास कार्यों पर चर्चा की गई इस अवसर पर सामुहिक विवाह और यज्ञोपवीत संस्कार आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
इस अवसर पर समाज के राजेंद्र दवे डीटीओ, सुरेंद्र त्रिवेदी सोजत, रमेश घोष,सत्यनारायण अवस्थी बालोतरा, किशोर दवे सांचौर,मदन व्यास दुजाना, सुरेंद्र दवे जालोर, डॉ वी.डी.दवे भाद्राजून, एडवोकेट भूषण श्रीमाली उदयपुर, जयप्रकाश श्रीमाली जालना, बृजमोहन व्यास नागौर, सुनील त्रिवेदी जोधपुर,नयन व्यास रतलाम, राजकुमार बोहरा जोधपुर, श्याम श्रीमाली बीकानेर, गणपत लाल दवे रोहट,हरीश व्यास पाली, डॉ लता श्रीमाली जयपुर, राजकुमारी दवे जोधपुर, भंवर लाल दवे सूरत, ओमप्रकाश व्यास सूरज बासनी, लक्ष्मी नारायण व्यास जैसलमेर, रमन लाल त्रिवेदी जोधपुर, ओमप्रकाश बोहरा जोधपुर, कृष्ण अवतार दवे ढीढस, अश्विनी कुमार व्यास जोधपुर, रवि श्रीमाली जोधपुर,भरत दवे बाड़मेर, खुशवंत त्रिवेदी सिरोही, सतीश ओझा जोधपुर, मदनलाल श्रीमाली नाथद्वारा,अमर चंद श्रीमाली ओसियां, अशोक शर्मा डीसा, आशुतोष शर्मा कोटा, सुरेंद्र कुमार दवे जोधपुर, विकास व्यास जालोर, गोपी किशन जोशी बंगलौर, जोधपुर समाज के कार्यकारी अध्यक्ष माधव जोशी, नरेंद्र कुमार ओझा, नरेंद्र त्रिवेदी सहित समस्त क्षेत्रीय इकाईयों के प्रतिनिधि मंडल और महिला मंडल उपस्थित रहें।










