*राष्ट्रगीत की 150वीं वर्षगांठ महोत्सव कार्यक्रम श्रृंखला के अंतर्गत सुभाष चंद्र बोस राजकीय उच्च प्राथमिक आवासीय विद्यालय, सूरसागर में भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ*

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सुभाष चंद्र बोस राजकीय उच्च प्राथमिक आवासीय विद्यालय, सूरसागर में राष्ट्रीय गीत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत विविध सांस्कृतिक एवं शैक्षिक प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं। इनमें राष्ट्रगीत प्रतियोगिता, देशभक्ति गीत एवं कविता प्रतियोगिता के साथ-साथ खेल-कूद प्रतियोगिताएँ भी सम्मिलित थीं।

स्वास्थ्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन न्यूरो थैरेपिस्ट श्री सन्तु सिंह मेड़तिया जी के सान्निध्य में किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पधारे परमानंद जी महाराज का शॉल एवं दुपट्टा पहनाकर हार्दिक अभिनंदन किया गया।
परमानंद जी महाराज ने बच्चों को नैतिक शिक्षा एवं संस्कार के बारे में ज्ञान स्वरूप आशीर्वचन दिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती लक्ष्मी शेखावत द्वारा की गई तथा श्रीमती मधु शेखावत, श्रीमती संगीता भंडारी, श्रीमती संगीता मोदी एवं श्रीमती प्रेमलता भाटी की गरिमामयी उपस्थिति रही।

कार्यक्रम के पश्चात विद्यालय प्रांगण में पिकनिक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें विद्यार्थियों को पानी पताशे एवं दाल पकवान जैसे पारंपरिक व्यंजन परोसे गए। विद्यालय परिसर को मेले जैसा वातावरण प्रदान किया गया, जहाँ बच्चों ने हर्षोल्लास एवं उत्साह के साथ दिनभर आनंद लिया।

अंत में विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरण किये गये। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री बलदेव राम चौधरी ने सभी अतिथियों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों का हार्दिक धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।

Ajay Joshi
Author: Ajay Joshi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें