*सरकारी पार्क में लगे आधुनिक व्यायाम उपकरण, बच्चों के खिले चेहरे — पार्षद जोशी*

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सोजत। सोजत शहर के मोड़ भट्टा स्थित वार्ड संख्या 29 स्थित सरकारी कर्मचारी कॉलोनी के भोलेश्वर महादेव मंदिर पार्क में नगर पालिका सोजत द्वारा आधुनिक व्यायाम उपकरण लगाए गए। इन नए उपकरणों के लगने से बच्चों में खासा उत्साह देखा गया। सर्दी के मौसम में सुबह-शाम पार्क में आने वाले लोगों को अब टहलने के साथ-साथ शारीरिक व्यायाम और मानसिक ऊर्जा का लाभ भी मिलेगा।

वार्ड पार्षद जोगेश कुमार ‘लक्की’ ने बताया कि व्यायाम उपकरण लगने से कॉलोनी के सभी परिवारों में खुशी का माहौल है। अब हर उम्र के लोग पार्क में आकर आसानी से व्यायाम कर सकेंगे।

उन्होंने इस कार्य के लिए नगर पालिका अध्यक्ष बहन मंजू जुगल किशोर तथा अधिशासी अधिकारी गुर्जर साहब का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर वार्ड जन संतोष सिंह, नथु लाल, मदन सिंह, अमरचंद राकावत, रतन बंजारा, सोहन मालवीय, रणजीत सिंह राजपुरोहित, गुलाबचंद मालवीय, नंदकिशोर प्रजापत सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

✍️ ख़बरों पर नज़र सच के साथ वर्तमान टाईम्स 

Ajay Joshi
Author: Ajay Joshi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें