*जोधपुर में बेकाबू पिकअप का तांडव, 70 मिनट तक पुलिस को थकाया; तीन युवक गिरफ्तार*

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जोधपुर। मंडोर क्षेत्र में रविवार देर शाम बिना नंबर की बोलेरो पिकअप ने अचानक उत्पात मचा दिया। वाहन में सवार तीन युवकों ने पुलिस का इशारा नजरअंदाज कर पिकअप को बेहद तेज रफ्तार से भगाना शुरू कर दिया। करीब 70 मिनट तक चले इस ड्रामे में आरोपियों ने 10 स्थानों पर नाकाबंदी तोड़ी और पुलिस की चेतक सहित कई वाहनों को टक्कर मार दी। पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

पुलिस के संकेत पर नहीं रोका वाहन

शाम लगभग 5:10 बजे सुरपुरा बांध चौराहे पर पुलिस ने बिना नंबर और लोहे के बट्टे लगी पिकअप को रोकने का संकेत दिया। लेकिन चालक तेजी से गाड़ी दौड़ाते हुए वहां से निकल गया। वायरलेस पर सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत पीछा करना शुरू किया।

लगातार रूट बदलकर भागते रहे आरोपी

भागते हुए आरोपियों ने पिकअप को नौ मील, ओसियां फांटा, दईजर पुलिस लाइन, बेरी गंगा, आठ मील रेलवे फाटक, करवड़ रोड, रिंग रोड और माणकलाव सहित कई इलाकों से निकाला।
आठ मील रेलवे फाटक के पास जब पुलिस मोबाइल-4 सामने आई तो आरोपियों ने यू-टर्न लेकर बचने की कोशिश की। पीछे से पहुंची चेतक-4 ने रोड ब्लॉक किया, लेकिन पिकअप ने चेतक को तेज टक्कर मार दी। हेड कांस्टेबल बंशीलाल ने कूदकर जान बचाई।

चलती गाड़ी से फेंके पत्थर

रोकने की कोशिश कर रही पुलिस और लोगों पर आरोपियों ने चलती गाड़ी से पत्थर भी फेंके, जिससे माहौल और तनावपूर्ण हो गया। इसके बावजूद पुलिस टीम लगातार पीछा करती रही। इस दौरान एसीपी अनिल शर्मा भी पीछा करने वाली टीम में शामिल रहे।

फूलबाग में जाकर हुआ अंत

करीब 70 मिनट तक भागने के बाद पिकअप फूलबाग में एक कार से टकराकर रुक गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों युवकों को दबोच लिया। सौभाग्य से किसी के घायल होने की जानकारी नहीं मिली, लेकिन पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना रहा।

MAN MOHAN
Author: MAN MOHAN

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें