सोजत। बालसाहित्य बच्चों के लिए मनोरंजक ही नहीं प्रेरणादायक भी होता है इसलिए अभिभावक को चाहिए कि बच्चों को पढ़ने के लिए बाल साहित्य उपलब्ध करवाए उक्त उद्गार वरिष्ठ बाल साहित्य लेखक अब्दुल समद राही, सोजत ने बतौर मुख्य अतिथि ऑल राजस्थान मुस्लिम सिलावट वैलफेयर संस्थान और मेड़तिया सिलावट समाज खेड़ा मेड़ता सिटी द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में व्यक्त किए। राही ने ऑल राजस्थान मुस्लिम सिलावट वैलफेयर संस्थान और मेड़तिया सिलावट समाज द्वारा आयोजित तीसरे रक्तदान शिविर के भव्य आयोजन और सफलता के लिए सभी को शुभकामनाएं दी और कहा कि रक्तदान शिविर आज की महती आवश्यकता है। रक्त की हर एक बूंद में जीवन दान होता है। कार्यक्रम में राही का साफा शाल व फूलों की माला पहनाकर सम्मान किया गया। और ऑल राजस्थान मुस्लिम सिलावट वेलफेयर संस्थान के प्रदेश सचिव मोहम्मद शाहीद सिलावट, मोहम्मद रकीब सिलावट, सन्नाउल्लाह सिलावट, मोहम्मद बशीर सिलावट ने साफा और माला पहनाकर और साहित्यकार नथमल शर्मा कौशिक ने भी राही का साफा शाल माला पहनाकर व पेन डायरी प्रदान कर बहुमान किया।
इस मौके पर प्रदेश सचिव मोहम्मद शाहीद सिलावट ने कहा कि वरिष्ट बालसाहित्यकार अब्दुल समद राही हमारे सिलावट समाज के कोहिनूर है और इन्होंने बाल साहित्य के क्षेत्र में सिलावट समाज का नाम रौशन किया है।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि कार्टूनिस्ट चांद मोहम्मद घोसी ने भी अपने विचार व्यक्त किए और बच्चों को अंकों के माध्यम से चित्र बनाने की कला सिखाई। इस अवसर पर हाजी अब्दुल रकीब ताजक, ऑल राजस्थान मुस्लिम सिलावट वैलफेयर संस्थान के प्रदेश सचिव मोहम्मद शाहीद सिलावट, प्रदेश मंत्री सन्नाउल्लाह सिलावट, संस्थान के प्रदेश संगठन मंत्री मोहम्मद बशीर सिलावट, अमानुल्लाह सिलावट, मोहम्मद सलीम पावणा, सम्मीउल्लाह सिलावट, अब्दुल कबीर, अब्दुल वकील चौहान, मदरसा शिक्षक दौलत खान कायमखानी, वरिष्ठ साहित्यकार डॉ कालू खां देशवाली आदि कई गणमान्य जन उपस्थित थे।










