भैसाणा/सोजत। न्यूज़ रिपोर्टर -अजय कुमार जोशी।
भैंसाना गांव के स्थानीय विद्यालय भैंसाना में शुक्रवार 28 नवम्बर

को विद्यार्थियों के लिए यादगार दिन साबित हुआ। भामाशाहों के सहयोग से कक्षा 1 से 12 तक के सभी छात्रों को स्कूल बैग, टाई, बेल्ट और मोज़े वितरित किए गए। वितरण कार्यक्रम का माहौल उत्साह, उमंग और मुस्कुराहटों से भर उठा।
गांव के गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति- कार्यक्रम में ACBEO श्री मोहम्मद रफ़ीक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ कार्यालय प्रतिनिधि श्री विक्रम सिंह, समाजसेवी श्री भगवान सिंह, पूर्व सरपंच गणपत सिंह, हनुमान सिंह जैतावत, मोतीराम, घीसाराम, सुरेश कुमार टेलर, तथा गांव के अन्य गणमान्य नागरिकों ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की। विद्यालय के समस्त स्टाफ के साथ कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थाप्रधान श्री मूलाराम सुमन ने की।
बच्चों को मिला प्रेरणा और प्रोत्साहन- ACBEO श्री मोहम्मद रफ़ीक ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा— “शिक्षा ही वह शक्ति है, जो बच्चों को नई दिशा देती है और गांव को विकास के मार्ग पर ले जाती है। मन लगाकर पढ़ें और अपने सपनों को हकीकत में बदलें।” उनके प्रेरक शब्दों ने छात्रों के मनोबल को नई उड़ान दी।
विद्यालय परिसर में छाई उत्साह की लहर- नए बैग और ड्रेस सामग्री पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे। कक्षाओं में लौटते समय अनेक विद्यार्थियों ने उत्साह भरे स्वर में कहा कि इस सहयोग से उन्हें पढ़ाई के प्रति नई ऊर्जा मिली है।
संस्थाप्रधान ने जताया आभार- कार्यक्रम के अंत में श्री मूलाराम सुमन ने भामाशाहों, गणमान्य नागरिकों और विशेष अतिथि ACBEO साहब का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा— “समुदाय का यह सहयोग न केवल विद्यार्थियों को लाभान्वित करता है, बल्कि शिक्षा के प्रति पूरे गांव की सोच को मजबूत बनाता है।”










