पाली। शहर के घांचियों के बड़ा बास क्षेत्र में आज एक विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श शिविर का सफल आयोजन किया गया। शिविर में क्षेत्र के कुल 235 रोगियों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाकर विशेषज्ञ चिकित्सकों से निःशुल्क परामर्श प्राप्त किया और दवाइयाँ लीं। शिविर में राजकीय बांगड़ अस्पताल में कार्यरत विशेषज्ञ डॉक्टरों ने अपनी नि:स्वार्थ सेवाएँ प्रदान कीं। इनमें प्रमुख रूप से नवजात एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. मुकेश घांची और स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. एन. के. परिहार शामिल रहे। इनके साथ ही जितेंद्र प्रजापत ने भी अपनी महत्वपूर्ण सेवाएँ दीं। 
इस सफल आयोजन के अवसर पर समाज के कई प्रबुद्धजन उपस्थित रहे, जिन्होंने शिविर को सफल बनाने में सहयोग किया। उपस्थित रहने वालों में पारस भाटी, रमेश परिहार साबू, आनंद सोलंकी, बाबूलाल बोराणा, नेमीचंद देवड़ा, नरेश सोलंकी, मनीष राठौड़, सीपी बोराणा, राहुल देवड़ा, लछु पंवार, प्रकाश महादेव, नकुल देवड़ा और सोहन पंवार सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
✍️ न्यूज़ रिपोर्टर – अजय कुमार जोशी










