*सांसद खेल महोत्सव 2025 पाली विधानसभा स्तरीय प्रतियोगिता का हुआ समापन*

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पाली। पाली में आज  रविवार को बांगड़ स्टेडियम पाली में सांसद खेल महोत्सव 2025 के तीसरे चरण में पाली विधानसभा स्तर की प्रतियोगिता का समापन समारोह और पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया प्रतियोगिता संयोजक शंकर लाल सोनी ने बताया कि अनवरत तीन दिन से चल रही प्रतियोगिता का आज समापन समारोह आयोजित किया गया विजेता टीम को ट्राफी प्रदान की गई और प्रतिभागी को विजेता रहने पर गोल्ड मेडल और उपविजेता रहने पर सिल्वर मेडल प्रदान किया गयाl समापन समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व विधायक ज्ञानचंद जी पारख के कर कमल द्वारा मां भारती और मां शारदे की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया l उसके बाद कार्यक्रम में उपस्थित सभी के द्वारा वंदे मातरम गीत का गायन किया गया आयोजन समिति की ओर से पधारे हुए मेहमानों में ज्ञानचंद पारख,पाली विधानसभा प्रतियोगिता प्रभारी तिलोक चौधरी सोहनलाल पटेल, खेल प्रेमी गणपत लाल मेघवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह,डी आर चौधरी का अभिनंदन किया गया शिक्षा विभाग से एसीबीओ देवेंद्र प्रसाद डाबी पाली संसदीय क्षेत्र नियंत्रण कक्ष प्रभारी दिलीप कुमार, दिनेश त्रिवेदी नीतू जालवाल आदि उपस्थित रहेl विद्यालय की बालिकाओं के द्वारा राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी गीत पर सुंदर नृत्य की प्रस्तुति प्रदान की गई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक ने अपने आशीर्वचन में कहां की देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र जी मोदी ने विकसित भारत की जो संकल्पित यात्रा प्रारंभ की है युवा देश होने के नाते युवाओं के ऊपर बहुत बड़ी जिम्मेदारी है और इस प्रतियोगिता के माध्यम से ग्रामीण और शहरी क्षेत्र की छिपी हुई प्रतिभाओं को निखारने का एक बहुत बड़ा सुअवसर प्राप्त हुआ है और हम सभी को मिलकर यह प्रतिज्ञा लेनी है कि हम अपने घर में अपने देश से निर्मित स्वदेशी वस्तुओं का ही प्रयोग करेंगेl उसके बाद पुरस्कार वितरण कार्यक्रम प्रारंभ किया गया जिसमें में अंडर 19 वर्ष व 19 वर्ष के ऊपर आयु वर्ग की प्रतियोगिता में वॉलीबॉल में बालक वर्ग में रोहट व बिठू बालिका वर्ग में खुंड़ावास व बिठू फुटबॉल में बालक वर्ग में राउमावि मिल क्षेत्र पाली बालिका वर्ग में मिल एरिया पाली लंगडी खेल में बालक वर्ग में बिठू बालिका वर्ग में मिल क्षेत्र पाली कबड्डी में बालक वर्ग में मांडावास व पेकेज कॉलोनी पाली बालिका वर्ग में बिट्टू रस्सा कसी में बालक वर्ग में जितड़ा बालिका वर्ग में खाण्डी क्रिकेट में बालक वर्ग में कलाली व खाण्डी बालिका वर्ग में मिल क्षेत्र पाली खो खो में बालक वर्ग में निमली उड़ा व झीतडा बालिका वर्ग में जितड़ा को विजेता होने पर टीम को ट्रॉफी प्रतिभागियों को गोल्ड मेडल पहनाकर बहुमान किया गया व्यक्तिगत स्पर्धा में 100 मी की दौड़ में बालक वर्ग में महावीर पुरी बालिका वर्ग में प्रांजल व रवीना गोस्वामी 400 मीटर में बालक वर्ग में संदीप पटेल व लक्ष्य शर्मा बालिका वर्ग में प्रिया गोस्वामी लम्बी कूद में बालक वर्ग में महेंद्र व सहीराम बालिका वर्ग में राधिका केरम में बालक वर्ग में भूमिक वैष्णव व मोहनलाल बालिका वर्ग में प्रतिज्ञा गोस्वामी बैडमिंटन में बालक वर्ग में हिमांशु कच्छवाह व नरपत मेघवाल बालिका वर्ग में रूपाली को गोल्ड मेडल प्रदान किया गया उपविजेताओं को सिल्वर मेडल प्रदान किया गया साथ ही विभाग की ओर से टूर्नामेंट में लगे हुए कार्मिको क़ो गोल्ड मेडल पहनाकर अभिनंदन किया गया l उसके बाद मुख्य अतिथि के द्वारा टूर्नामेंट के समापन की घोषणा की गई और ध्वज अवतरण “कर प्रतियोगिता संयोजक और प्रतियोगिता प्रभारी को ध्वज समर्पित किया गया आगे की श्रृंखला में पाली सांसद स्तर की प्रतियोगिता में पाली विधानसभा की टीम भाग लेगीl कार्यक्रम का मंच संचालन रामदयाल जांगिड़ बुधवाड़ा ने किया साथ ही भगवान दास बाबानी,तेज कंवर राठौड़, चंद्र प्रकाश,जया करमचंदानी, झुंझरमल वीरेंद्र व्यास संजय ओझा सिद्धार्थ ओझा मोहम्मद जावेद आदि का सहयोग रहा।

✍️     न्यूज़ रिपोर्टर – अजय कुमार जोशी 

Ajay Joshi
Author: Ajay Joshi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें