सोजत सिटी। अजय कुमार जोशी।
✍️ खबरों पर नजर सच के साथ
सोजत विधानसभा स्तरीय सांसद खेल महोत्सव का तीन दिवसीय खेल महाकुंभ शनिवार को पी.एम. श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सोजत सिटी में शुरुआत के साथ ही रोमांचक माहौल में परिवर्तित हो गया। 19 वर्ष व 19 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के खिलाड़ियों की इस प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला सहसंयोजक सांसद खेलकूद महोत्सव जुगल किशोर निकुंम ने किया।
कार्यक्रम में सीबीईओ दलपत सिंह सांखला, विधानसभा संयोजक श्यामलाल, जिला उपाध्यक्ष भंवरलाल सेनचा, पंकज त्रिवेदी, प्रफुल्ल ओझा, कन्हैया लाल ओझा (उप प्रधान), गौतम (पार्षद), राजेंद्र शर्मा, विकास गहलोत, धीरेज (पार्षद), मोहनलाल जाट, दलपत सीरवी (मंडला सरपंच), एसबीओ मोहम्मद रफीक, बगदाराम, प्राचार्य एवं संयोजक राकेश कश्यप, प्रधानाचार्य कालूराम, सुनीता सांदु, सुरेश बोराणा, जयकरन, योगेश सुरेडिया, दामोदर लाल चौहान, विक्रम सिंह सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।
अतिथियों का पारंपरिक साफा पहनाकर एवं माल्यार्पण कर आत्मीय स्वागत किया गया। सोजत ब्लॉक की विभिन्न पंचायतों, क्लस्टरों एवं शहरी क्षेत्र के विजयी खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।सीबीईओ दलपत सिंह ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव, खेलो इंडिया एवं फिट इंडिया अभियान को मजबूती प्रदान कर युवाओं को खेल की मुख्यधारा से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
कार्यक्रम के संयोजक राकेश कश्यप ने प्रतियोगिता का उद्देश्य, विवरण एवं प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
जिला सहसंयोजक श्यामलाल गहलोत ने स्वदेशी खेलों को प्रोत्साहित कर खेल संस्कृति को नई ऊर्जा प्रदान करने का संदेश दिया।
प्रफुल्ल ओझा ने कहा कि फिट युवा ही विकसित भारत के निर्माता हैं, साथ ही उन्होंने बालिकाओं में खेल के प्रति बढ़ती रुचि की सराहना की।कार्यक्रम का कुशल संचालन पप्पू कुमार जीनगर ने किया।
इस अवसर पर राजेंद्र जोशी, कुसुम लखेरा, उदाराम सीरवी, सुरेंद्र व्यास, सुरेंद्र परिहार, पंकज शर्मा, रामबाबू, मुकेश कुमार, बाबूलाल सीरवी, फकीर खान, रमेश चंद्र चौधरी, रमेश त्रिवेदी, सुनीता वैष्णव, बिंदु बोहरा, विष्णु लाल, माणक लाल एवं ईश्वरी देवी सहित बड़ी संख्या में खेलप्रेमी उपस्थित थे। प्रतियोगिता के आगामी मुकाबलों को लेकर खिलाड़ियों में उत्साह चरम पर बना हुआ है।

खेल प्रांगण में दर्शकों की तालियों से पूरा वातावरण गुंजायमान रहा।










