राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम’ की 150वीं वर्षगाँठ के पावन अवसर पर जयपुर रेंज में राजस्थान पुलिस द्वारा ‘वंदे मातरम’ कार्यक्रम एवं ‘स्वदेशी संकल्प’ का भव्य आयोजन सम्पन्न हुआ।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम’ की 150वीं वर्षगाँठ के पावन अवसर पर जयपुर रेंज में राजस्थान पुलिस द्वारा ‘वंदे मातरम’ कार्यक्रम और ‘स्वदेशी संकल्प’ का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन न केवल हमारे राष्ट्रीय गौरव को उजागर करने का अवसर था, बल्कि सभी नागरिकों, विशेषकर युवाओं को मातृभूमि के प्रति अपनी निष्ठा और देशभक्ति का अनुभव कराने का भी एक महत्वपूर्ण माध्यम रहा।

इस दौरान राजस्थान पुलिस के समर्पित पुलिसकर्मियों ने CLG सदस्यों, ग्राम रक्षकों, पुलिस मित्रों और स्कूली विद्यार्थियों के साथ मिलकर मातृभूमि के प्रति अपनी आस्था प्रकट की। उन्होंने एक स्वर में यह संकल्प लिया कि वे देश की एकता और अखंडता को मजबूत करने में अपनी भूमिका सदैव निभाएंगे। इस कार्यक्रम ने यह संदेश भी दिया कि सुरक्षा, सेवा और सहयोग केवल कर्तव्य नहीं हैं, बल्कि यह हर नागरिक की जिम्मेदारी भी है।

राजस्थान पुलिस हमेशा से प्रदेश के प्रत्येक नागरिक के प्रति जागरूकता फैलाने और समाज में अनुशासन, एकता एवं सहयोग की भावना को सशक्त करने के लिए प्रतिबद्ध रही है। इस गौरवमय अवसर पर हम सबको यह प्रेरणा मिली कि हमें अपनी मातृभूमि के लिए अपने कार्यों, प्रयासों और संकल्पों के माध्यम से योगदान देना चाहिए।

आइए, इस महत्त्वपूर्ण पर्व पर हम सब मिलकर अपने देश की प्रगति, समृद्धि, शांति और अखंडता के लिए स्वयं को समर्पित करने का संकल्प लें।
जय हिंद!

MAN MOHAN
Author: MAN MOHAN

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें