पाली: 03 नवम्बर 2025
✍️ ख़बरों पर नज़र सच के साथ वर्तमान टाईम्स
राजकीय बांगड पीजी महाविद्यालय में सांसद खेल महोत्सव के तहत ब्लॉक स्तरीय 100 मीटर दौड का आयोजन सोमवार को हुआ।
खेल प्रभारी डॉ. मुकेश सांखला व डॉ. संतोष त्रिपाठी ने बताया कि महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने बढ-चढकर भाग लिया। 100 मीटर छात्र वर्ग में 19 वर्ष की श्रेणी में यशराज सिंह प्रथम, यशपाल सिंह द्वितीय व मो. रेहान तृतीय स्थान पर रहे। छात्रा वर्ग में सुमन देवासी प्रथम, दिव्या कुमारी द्वितीय व रिंकु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर छात्र वर्ग में प्रथम महिपाल मीणा, किरण कुमार द्वितीय व मो. अली तृतीय स्थान पर रहे। सीनियर छात्रा वर्ग में प्रथम वीना कुमारी, द्वितीय नारंगी व तृतीय स्थान पर मूमल राजपुरोहित रही। सांसद खेल महोत्सव पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. महेन्द्रसिंह राजपुरोहित ने प्रतियोगिता के समापन पर सभी विजेताओं को शुभकामनाएं दी। प्रतियोगिता का संचालन शारीरिक शिक्षक शैतानसिंह जैतावत व मुकेश कुमार ने किया। प्रतियोगिता के संचालन में प्रो. विश्वमैत्री, प्रो. गणेश राम, प्रो. मनीष एवं प्रो. रामेश्वर लाल ने सक्रिय भूमिका निभाई।










