पाली । 69वीं राष्ट्रीय वुशू विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता में राजस्थान की टीम ने अपने अद्भुत कौशल और संघर्षशील प्रदर्शन से क्वार्टर फाइनल में शानदार प्रवेश किया है। टीम के कोच राम अवतार ने बताया कि यह प्रतियोगिता 28 अक्टूबर से 1 नवंबर तक कश्मीर की खूबसूरत वादियों में आयोजित की जा रही है। राजस्थान की ओर से कुल 16 खिलाड़ी (9 बालक एवं 7 बालिकाएँ) भाग ले रहे हैं, जो ठंडी हवाओं के बीच भी जोश, जज़्बा और जुनून के साथ अपने राज्य का नाम रोशन करने में जुटे हैं।
“जहाँ तपती रेत से भी शौर्य की महक आती है,
वहीं राजस्थान के वीर मैदान में इतिहास लिख जाते हैं।”
कशमीर की बर्फीली वादियों में राजस्थान के इन जांबाज़ खिलाड़ियों ने यह साबित कर दिया है कि असली गर्मी तो उनके जोश में है।
राजस्थान के हर कोने से इन बाल खिलाड़ियों के लिए दुआएं उठ रही हैं – माता-पिता, शिक्षक और खेल प्रेमियों की निगाहें अब क्वार्टर फाइनल से आगे जीत की मंज़िल पर टिकी हैं।
“ठंडी हवाओं में भी जल रहा है अरमानों का दीया,
जीत की आस में राजस्थान का दिल धड़क रहा है जिया।”
राजस्थान के लोगों में गर्व और उम्मीद दोनों चरम पर हैं।
हर कोई चाहता है कि ये युवा योद्धा अपने संघर्ष और समर्पण से राष्ट्रीय मंच पर ‘मरूभूमि के पराक्रम’ की नई गाथा लिखें।अब सबकी दुआ एक ही —
“जय राजस्थान, विजयी भव!” 🏆🔥
✍️ संवाददाता – अजय कुमार जोशी










