पाली, 28 अक्टूबर। सिक्किम राज्यपाल ओमप्रकाश माथुर 30 व 31 अक्टूबर को पाली जिले के दौरे पर रहेंगे। निर्धारित संशोधित कार्यक्रमानुसार सिक्किम राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर 30 अक्टूबर को प्रातः 11ः30 बजे माथुर कृषि फार्म बेडल से रवाना होकर रणकपुर पहूंचेगें। तथा शाम 5 बजे रणकपुुर से प्रस्थान कर बेड़ल पहूचेगें। तथा रात्रि विश्राम करेंगें। दिनांक 31 अक्टूबर को प्रातः 8 बजे माथुर कृषि फार्म बेडल से जयपुर के लिए प्रस्थान कर जायेंगें।
———










