
पाली/ जिले में प्रतियोगी परीक्षाओं के आयोजन को लेकर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर के अध्यक्ष मेजर आलोक राज ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया और परीक्षाओं के आयोजन से जुड़े अधिकारियों की बैठक सोमवार को जिला परिषद सभागार में लेकर आवश्यक निर्देश दिए।
इस अवसर पर उन्होंने परीक्षा आयोजन के बारे में चर्चा कर व्यवस्थाओ की जानकारी ली।
बैठक में बताया कि दिनांक 02.11.2025 को प्रातः 11.00 बजे से दोपहर 02.00 बजे तक पाली जिला मुख्यालय के 20 परीक्षा केंद्रों पर ग्राम विकास अधिकारी सीधी भर्ती प्रतियोगी परीक्षा 2025 का आयोजन किया जाएगा। बैठक में अवसर पर समन्वयक, नोडल पुलिस अधिकारी, कोषाधिकारी परीक्षा, सतर्कता दल, उप समन्वयक, केंद्राधीक्षक, अतिरिक्त केंद्राधीक्षक, पर्यवेक्षक एवम् परीक्षा से जुड़े विभिन अधिकारी जिनमे प्रक्षिक्षु आई ए एस बिरजू गोपाल , अति जिला कलेक्टर डॉ बजरंग सिंह पाली, अति पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा , उपखंड अधिकारी विमलेंद्र राणावत , उपखंड अधिकारी मारवाड़ जंक्शन महावीर सिंह जोधा , उपखंड अधिकारी सोजत मासिंगा राम , उपखंड अधिकारी रोहट पूरण कुमार , कोषाधिकारी राकेश गोयल , जिला शिक्षा अधिकारी, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, अति जिला शिक्षा अधिकारी वरिष्ठ लेखाधिकारी उपस्तिथ रहे।










